फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार हिंदी फिल्मों के लिए वार्षिक फिल्मफेयर पुरस्कार के हिस्से के रूप में फिल्मफेयर द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार है। यह किसी महिला पार्श्व गायिका को दिया जाता है जिसने फिल्म गीत में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यद्यपि पुरस्कार समारोह की स्थापना 1954 में हुई थी लेकिन 1959 में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक की श्रेणी शुरू की गई थी। यह पुरस्कार 1967 तक पुरुष और माहिला गायक दोनों के लिए शुरू में एक ही था। इस श्रेणी को अगले वर्ष विभाजित किया गया था और जब से पुरुष और महिला गायक को अलग पुरस्कार से प्रस्तुत किया जाता है।

विजेता

वर्ष गायिका गीत फिल्म
1959
लता मंगेश्कर आजा रे परदेसी मधुमती
1960
पुरुष गायक द्वारा पुरस्कार जीता गया
लता मंगेश्कर भैया मेरे राखी के बंधन को छोटी बहन
1961
पुरुष गायक द्वारा पुरस्कार जीता गया
लता मंगेश्कर प्यार किया तो डरना क्या मुगल-ए-आज़म
लता मंगेश्कर दिल अपना और प्रीत पराई दिल अपना और प्रीत पराई
1962
पुरुष गायक द्वारा पुरस्कार जीता गया
1963
लता मंगेश्कर कहीं दीप जले कहीं दिल बीस साल बाद
लता मंगेश्कर आपकी नज़रों ने समझा अनपढ़
1964
पुरुष गायक द्वारा पुरस्कार जीता गया
लता मंगेश्कर जो वादा किया ताजमहल
1965
पुरुष गायक द्वारा पुरस्कार जीता गया
लता मंगेश्कर ज्योत से ज्योत जगाते चलो संत ज्ञानेश्वर
1966
लता मंगेश्कर तुम्हीं मेरे मंदिर खानदान
लता मंगेश्कर एक तू ना मिला हिमालय की गोद में
1967
पुरुष गायक द्वारा पुरस्कार जीता गया
लता मंगेश्कर आज फिर जीने की तमन्ना गाइड
लता मंगेश्कर लो आ गई उनकी याद दो बदन
1968
[१]
आशा भोंसले गरीबों की सुनो दस लाख
लता मंगेश्कर बहारों मेरा जीवन आख़िरी खत
लता मंगेश्कर सावन का महिना मिलन
1969
आशा भोंसले परदे में रहने दो शिकार
लता मंगेश्कर मिलती है जिंदगी में आँखें
शारदा तुम्हारी भी जय जय दीवाना
1970
लता मंगेशकर आप मुझे अच्छे लगने लगे जीने की राह
लता मंगेशकर कैसे रहूँ चुप इंतकाम
शारदा तेरे अंग का रंग चंदा और बिजली
1971
शारदा बात ज़रा जहाँ प्यार मिले
लता मंगेशकर बाबुल प्यारे जॉनी मेरा नाम
लता मंगेशकर बिंदिया चमकेगी दो रास्ते
1972
आशा भोंसले पिया तू अब तो आजा कारवाँ
आशा भोंसले जिंदगी एक सफर अंदाज़
शारदा आप के पीछे पड़ गई एक नारी एक ब्रह्मचारी
1973
आशा भोंसले दम मारो दम हरे रामा हरे कृष्णा
आशा भोंसले सुनी सुनी साँसों की लाल पत्थर
आशा भोंसले ना वो सोया ललकार
1974
आशा भोंसले होने लगी है रात जवान नैना
आशा भोंसले हंगामा हो गया अनहोनी
आशा भोंसले जब अंधेरा होता है राजा रानी
मीनू पुरुषोत्तम रात पिया के संग प्रेम पर्बत
सुषमा श्रेष्ठ तेरा मुझ से है आ गले लग जा
1975
आशा भोंसले चैन से हमको कभी प्राण जाये पर वचन ना जाये
आशा भोंसले अच्छे समय पर तुम बिदाई
आशा भोंसले ये हवस क्या है तू ना जानेगा हवस
आशा भोंसले चोरी चोरी सोलह सिंगार मनोरंजन
सुमन कल्याणपुर बहना ने भाई की कलाई रेशम की डोरी
1976
सुलक्षणा पंडित तू ही सागर है संकल्प
आशा भोंसले कल के अपने अमानुष
आशा भोंसले सपना मेरा टूट गया खेल खेल में
प्रीति सागर माइ हार्ट इस बीटिंग जूली
उषा मंगेशकर मैं तो आरती उतारू जय संतोषी माँ
1977
हेमलता तू जो मेरे सुर में चितचोर
आशा भोंसले आइ लव यू बारूद
हेमलता सुन के तेरी पुकार फकीरा
सुलक्षणा पंडित बाँधी रे काहे प्रीत संकोच
1978
प्रीति सागर मेरा गाम काथा परे मंथन
आशा भोंसले लाई कहाँ है जिंदगी टैक्सी टैक्सी
सुषमा श्रेष्ठ क्या हुआ तेरा वादा हम किसी से कम नहीं
उषा मंगेशकर मुंगडा मैं गुड़ की दली इंकार
1979
आशा भोंसले ये मेरा दिल प्यार का दीवाना डॉन
आशा भोंसले ओ साथी रे मुकद्दर का सिकन्दर
हेमलता अँखियों के झरोखे से अँखियों के झरोखे से
शोभा गुर्टू सैयाँ रूठ गए मैं तुलसी तेरे आँगन की
उषा उथुप वन टू चा चा चा शालीमार
1980
वाणी जयराम मेरे तो गिरिधर गोपाल मीरा
वाणी जयराम ऐरी मैं तो प्रेम दीवानी मीरा
छाया गांगुली आप की याद आती रही गमन
हेमलता मेघा ओ मेघा सुनयना
उषा मंगेशकर हमसे नजर तो मिलाओ इकरार
1981
नाज़िया हसन आप जैसा कोई कुर्बानी
चंद्रानी मुखर्जी पहचान तो थी गृह प्रवेश
हेमलता तू इस तरह से आप तो ऐसे ना थे
कुमारी कंचन डिन्केराओ मेल लैला ओ लैला कुर्बानी
उषा उथुप हरि ओम हरि प्यारा दुश्मन
1982
परवीन सुल्ताना हमें तुमसे प्यार कितना कुदरत
अलका याज्ञनिक मेरे अंगने में लावारिस
चंद्रानी मुखर्जी मोहब्बत रंग लाएगी पूनम
शेरोन प्रभाकर मेरे जैसी हसीना अरमान
उषा उथुप रंभा हो अरमान
1983
सलमा आग़ा दिल के अरमान निकाह
अनुराधा पौडवाल मैंने एक गीत लिखा है ये नज़दीकियाँ
नाज़िया हसन बूम बूम स्टार
सलमा आग़ा दिल की ये आरज़ू निकाह
सलमा आग़ा प्यार भी है जवान निकाह
1984
आरती मुखर्जी दो नैना एक कहानी मासूम
अनुराधा पौडवाल तू मेरा हीरो है हीरो
चंद्रानी मुखर्जी आजा के तेरी राहों में लाल चुनरिया
1985
अनुपमा देशपाण्डे सोहणी चिनाब दी सोहणी महीवाल
सलमा आग़ा झूम झूम बाबा कसम पैदा करने वाले की
1986
अनुराधा पौडवाल मेरे मन बजो मृदांग उत्सव
कविता कृष्णमूर्ति तुम से मिलकर प्यार झुकता नहीं
एस जानकी यार बिना चैन कहाँ रे साहेब
1987
पुरस्कार नहीं दिया गया
1988
1989
अलका याज्ञनिक एक दो तीन तेज़ाब
अनुराधा पौडवाल कह दो कि तुम तेज़ाब
साधना सरगम मैं तेरी हूँ जानम खून भरी माँग
1990
सपना मुखर्जी तिरछी टोपीवाले त्रिदेव
अलीशा चिनॉय रात भर त्रिदेव
अनुराधा पौडवाल तेरा नाम लिया राम लखन
अनुराधा पौडवाल बेखबर बेवफ़ा राम लखन
कविता कृष्णमूर्ति ना जाने कहाँ से आई है चालबाज़
1991
अनुराधा पौडवाल नजर के सामने आशिकी
अनुराधा पौडवाल मुझे नींद न आए दिल
कविता कृष्णमूर्ति चाँदनी रात है बाग़ी
1992
अनुराधा पौडवाल दिल है के मानता नहीं दिल है के मानता नहीं
अलका याज्ञनिक देखा है पहली बार साजन
अनुराधा पौडवाल बहुत प्यार करते हैं साजन
कविता कृष्णमूर्ति सौदागर सौदा कर सौदागर
1993
अनुराधा पौडवाल धक धक करने लगा बेटा
अलका याज्ञनिक ऐसी दीवानगी दीवाना
कविता कृष्णमूर्ति मैं तुझे कबूल ख़ुदागवाह
1994
ईला अरुण & अलका याज्ञनिक चोली के पीछे खलनायक
अलका याज्ञनिक बाज़ीगर ओ बाज़ीगर बाज़ीगर
अलका याज्ञनिक हम हैं राही प्यार के हम हैं राही प्यार के
अलका याज्ञनिक पालकी पे होके सवार खलनायक
1995
कविता कृष्णमूर्ति प्यार हुआ चुपके से 1942: अ लव स्टोरी
अलीशा चिनॉय रुक रुक विजयपथ
अलका याज्ञनिक चुरा के दिल मेरा मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
अलका याज्ञनिक राह में विजयपथ
कविता कृष्णमूर्ति तू चीज बड़ी मस्त मस्त मोहरा
1996
कविता कृष्णमूर्ति मेरा पिया घर आया याराना
अलका याज्ञनिक अँखिया मिलाओ राजा
अलका याज्ञनिक राजा को रानी से प्यार अकेले हम अकेले तुम
श्वेता शेट्टी माँगता है क्या रंगीला
कविता कृष्णमूर्ति प्यार ये जाने रंगीला
1997
कविता कृष्णमूर्ति आज मैं ऊपर खामोशी
अलका याज्ञनिक बाहों के दरमियाँ खामोशी
अलका याज्ञनिक परदेसी परदेसी राजा हिन्दुस्तानी
कविता कृष्णमूर्ति ओ यारा दिल लगाना अग्नि साक्षी
1998
अलका याज्ञनिक मेरी महबूबा परदेस
अलका याज्ञनिक मेरे ख्वाबों में तू गुप्त
के॰ एस॰ चित्रा पायलें चुन मुन विरासत
कविता कृष्णमूर्ति ढोल बजने लगा विरासत
कविता कृष्णमूर्ति आइ लव माइ इंडिया परदेस
1999
जसपिंदर नरुला प्यार तो होना ही था प्यार तो होना ही था
अलका याज्ञनिक छम्मा छ्म्मा चाइना गेट
अलका याज्ञनिक कुछ कुछ होता है कुछ कुछ होता है
संजीवनी भेलंडे चोरी चोरी जब नजरें मिली करीब
सपना अवस्थी छैया छैया दिल से
2000
अलका याज्ञनिक ताल से ताल मिला ताल
अलका याज्ञनिक चाँद छुपा बादल में हम दिल दे चुके सनम
कविता कृष्णमूर्ति हम दिल दे चुके सनम हम दिल दे चुके सनम
कविता कृष्णमूर्ति निम्बूडा हम दिल दे चुके सनम
सुनिधि चौहान रुकी रुकी मस्त
2001
अलका याज्ञनिक दिल ने ये कहा है दिल से धड़कन
अलका याज्ञनिक पंछी नदियाँ रिफ्युज़ी
अलका याज्ञनिक हाये मेरा दिल जोश
प्रीति & पिंकी पिया पिया हर दिल जो प्यार करेगा
सुनिधि चौहान महबूब मेरे फिज़ा
2002
अलका याज्ञनिक ओ रे छोरी लगान
अलका याज्ञनिक जाने क्यों दिल चाहता है
अलका याज्ञनिक सन सनाना अशोका
कविता कृष्णमूर्ति धीमे धीमे ज़ुबैदा
वसुंधरा दास रब्बा मेरे रब्बा अक्स
2003
कविता कृष्णमूर्ति & श्रेया घोषाल डोला रे डोला देवदास
अलका याज्ञनिक आपके प्यार में राज़
अलका याज्ञनिक सनम मेरे हमराज़ हमराज़
कविता कृष्णमूर्ति मार डाला देवदास
श्रेया घोषाल बैरी पिया देवदास
2004
श्रेया घोषाल जादू है नशा है जिस्म
अलीशा चिनॉय चोट दिल पे लगी इश्क विश्क
अलका याज्ञनिक ओढ़नी ओढ़ के तेरे नाम
अलका याज्ञनिक तौबा तुम्हारे चलते चलते
के॰ एस॰ चित्रा कोई मिल गया कोई मिल गया
2005
अलका याज्ञनिक हम तुम हम तुम
अलका याज्ञनिक लाल दुपट्टा मुझसे शादी करोगी
अलका याज्ञनिक साँवरिया स्वदेश
साधना सरगम आओ ना क्यूँ! हो गया ना...
सुनिधि चौहान धूम मचा ले धूम
2006
अलीशा चिनॉय कजरा रे बंटी और बबली
श्रेया घोषाल अगर तुम मिल जाओ ज़हर
श्रेया घोषाल पीयू बोले परिणीता
सुनिधि चौहान दीदार दे दस
सुनिधि चौहान कैसी पहेली जिंदगानी परिणीता
2007
सुनिधि चौहान बीड़ी ओमकारा
अलका याज्ञनिक कभी अलविदा ना कहना कभी अलविदा ना कहना
श्रेया घोषाल पल पल हर पल लगे रहो मुन्ना भाई
सुनिधि चौहान आशिकी में 36 चाइना टाउन
सुनिधि चौहान सोनिए अक्सर
2008
श्रेया घोषाल बरसो रे गुरु
अलीशा चिनॉय इट्स रॉकिंग क्या लव स्टोरी है
श्रेया घोषाल ये इश्क हाए जब वी मेट
सुनिधि चौहान आजा नचले आजा नचले
सुनिधि चौहान साजनजी वारी वारी हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड
2009
श्रेया घोषाल तेरी ओर सिंह इज़ किंग
अलका याज्ञनिक तू मुस्करा युवराज
नेहा भसीन कुछ खास फ़ैशन
शिल्पा राव खुदा जाने बचना ऐ हसीनो
श्रुति पाठक मर जावा फ़ैशन
सुनिधि चौहान डांस पे चांस रब ने बना दी जोड़ी
2010
कविता सेठ इकतारा वेक अप सिड
रेखा भारद्वाज गेंदा फूल दिल्ली-6
अलीशा चिनॉय तेरा होने लगा हूँ अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी
शिल्पा राव मुड़ी मुड़ी पा
श्रेया घोषाल ज़ूबी डूबी 3 ईडियट्स
सुनिधि चौहान चोर बजारी लव आज कल
2011
ममता शर्मा मुन्नी बदनाम हुई दबंग
सुनिधि चौहान शीला की जवानी तीसमार खां
श्रेया घोषाल बहारा आई हेट लव स्टोरी
श्रेया घोषाल नूर-ए-खुदा माइ नेम इज़ ख़ान
सुनिधि चौहान उड़ी गुजारिश
2012
रेखा भारद्वाज & उषा उथुप डार्लिंग 7 खून माफ़
एलिसा मेंडोंसा ख्वाबों के परिंदे जिंदगी न मिलेगी दोबारा
हर्षदीप कौर कतिया करूँ रॉकस्टार
श्रेया घोषाल तेरी मेरी बॉडीगार्ड
श्रेया घोषाल सायबो शोर इन द सिटी
2013
शाल्मली खोलगडे परेशाँ इशकजादे
कविता सेठ तुम्ही हो बंधु कॉकटेल
नीति मोहन जिया रे जब तक है जान
श्रेया घोषाल चिकनी चमेली अग्निपथ
श्रेया घोषाल साँस जब तक है जान
2014
मोनाली ठाकुर सवार लूँ लुटेरा
चिनमयी तितली चेन्नई एक्सप्रेस
शाल्मली खोलगडे बलम पिचकारी ये जवानी है दीवानी
श्रेया घोषाल सुन रहा है आशिकी 2
श्रेया घोषाल नगाड़ा संग ढोल गोलियों की रासलीला रामलीला
2015
कनिका कपूर बेबी डॉल रागिनी एमएमएस 2
रेखा भारद्वाज हमारी अटरिया पर डेढ़ इश्क़िया
ज्योति नूरन & सुल्ताना नूरन पठाका गुड्डी हाइवे
श्रेया घोषाल मनवा लागे हैप्पी न्यू ईयर
सोना मोहपात्रा नैना खूबसूरत
2016
श्रेया घोषाल दीवानी मस्तानी बाजीराव मस्तानी
अलका याज्ञनिक अगर तुम साथ हो तमाशा
अनुषा मणि गुलाबो शानदार
मोनाली ठाकुर मोह मोह के धागे दम लगा के हईशा
पलक मुच्छल प्रेम रतन धन पायो प्रेम रतन धन पायो
प्रिया सराइया सुन साथिया एबीसीडी 2
2017
नेहा भसीन जग घूमेया सुल्तान
जोनिथा गाँधी द ब्रेकअप सोंग ऐ दिल है मुश्किल
कनिका कपूर द द डस्से उड़ता पंजाब
नीति मोहन सौ आसमान बार बार देखो
पलक मुच्छल कौन तुझे एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
क़ुरतुलैन बलोच कारी कारी पिंक
2018
मेघा मिश्रा नचदी फिरा सीक्रेट सुपरस्टार
मोनाली ठाकुर खोल दे बाहें मेरी प्यारी बिंदु
निकिता गाँधी घर जब हैरी मेट सेजल
रोन्किनी गुप्ता रफू तुम्हारी सुलु
शाशा तिरुपति कान्हा शुभ मंगल सावधान
श्रेया घोषाल थोड़ी देर हाफ गर्लफ्रेंड

सन्दर्भ

  1. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक की श्रेणी को आधिकारिक तौर पर पुरुष और महिला गायक की दो अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया।