फोर्ट विलियम, भारत
(फोर्ट विलियम से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
फोर्ट विलियम कोलकाता में हुगली नदी के पूर्वी किनारे पर बना एक किला है, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान बनवाया गया था। इसे इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय के नाम पर बनवाया गया था। इसके सामने ही मैदान है, जो कि किले का ही भाग है और कलकत्ता का सबसे बड़ा शहरी पार्क है।
इतिहास
फोर्ट विलियम की प्रेसीडेंसी
ईस्ट इंडिया कम्पनी ने सन् 1698 ई0 में 3 गांव जोकि कलिकाता,गोविन्दपुर और सुतानाती थे को जमीदारी मे प्राप्त किया था और यहीं पर फोर्ट विलियम का निर्माण हुआ था। इसके प्रथम प्रेसिडेंट चाल्सर् आयर फोर्ट विलियम थे। आधुनिक समय मे यह कोलकाता नगर कहलाता है जिसकी स्थापना जार्ज चारनौक ने किया। लार्ड वेलेजली के समय में यहाँ भारतीय नागरिक सेना में भर्ती हुए युवकों को प्रशिक्षित किया जाता था। उस समय बंगाल के शासक सिराजुउदौला थे।और इसी समय कालकोठरी की घटना(Black Hall) भी हुई थी।
इन्हें भी देखें
बाहरी कड़ियाँ
- Fort William on catchcal.com
- Governor Generals of Fort William (1774-1834)
- Governors of the presidency of Fort William in West Bengal and Governor Generals of India (1834-1854)
इन्हें भी देखें
यह सम्पूर्ण पृष्ठ या इसके कुछ अनुभाग हिन्दी के अतिरिक्त अन्य भाषा(ओं) में भी लिखे गए हैं। आप इनका साँचा:edit करके विकिपीडिया की सहायता कर सकते हैं। |