बेकल दुर्ग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(बेकल का किला से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
बेकल किला

केरल के कासरकोड जिले की होसदुर्ग तालुका के पल्लीकेरा ग्राम में स्थित बेकल दुर्ग (साँचा:lang-ml) राज्य का सबसे बड़ा दुर्ग है। ४० एकड़ क्षेत्रफल में फैला ये दुर्ग मंगलौर से लगभग ६५ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दुर्ग का निर्माण केलादि के शिवप्पा नायक ने १६५० में किया था। १९९२ में भारत सरकार ने इसे विशेष पर्यटन क्षेत्र घोषित किया।[१]

सन्दर्भ

  1. [bharatdiscovery.org/india/बेकल_क़िला बेकल किला]।भारत डिस्कवरी। अभिगमन तिथि: २२ फ़रवरी २०१८