फोर्ट विलियम, भारत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(फोर्ट विलियम से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox

फोर्ट विलियम कोलकाता में हुगली नदी के पूर्वी किनारे पर बना एक किला है, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान बनवाया गया था। इसे इंग्लैंड के राजा विलियम तृतीय के नाम पर बनवाया गया था। इसके सामने ही मैदान है, जो कि किले का ही भाग है और कलकत्ता का सबसे बड़ा शहरी पार्क है।

इतिहास

फोर्ट विलियम का नक्शा, 1844

फोर्ट विलियम की प्रेसीडेंसी

ईस्ट इंडिया कम्पनी ने सन् 1698 ई0 में 3 गांव जोकि कलिकाता,गोविन्दपुर और सुतानाती थे को जमीदारी मे प्राप्त किया था और यहीं पर फोर्ट विलियम का निर्माण हुआ था। इसके प्रथम प्रेसिडेंट चाल्सर् आयर फोर्ट विलियम थे। आधुनिक समय मे यह कोलकाता नगर कहलाता है जिसकी स्थापना जार्ज चारनौक ने किया। लार्ड वेलेजली के समय में यहाँ भारतीय नागरिक सेना में भर्ती हुए युवकों को प्रशिक्षित किया जाता था। उस समय बंगाल के शासक सिराजुउदौला थे।और इसी समय कालकोठरी की घटना(Black Hall) भी हुई थी।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

इन्हें भी देखें