फ़िरोज़ ख़ान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
फ़िरोज़ ख़ान
Feroz Khan.jpg
जन्म 25 September 1935
व्यवसाय अभिनेता

फ़िरोज़ ख़ान (25-सितंबर-1935 – अप्रैल 2022) हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे।[१][२] उन्होंने लंबी फ़िल्मी पारी खेली.वे अपनी खास शैली, अलग अंदाज और किरदारों के लिए जाने जाते रहे। . फ़िल्मों में कहीं वो एक सुंदर हीरो की भूमिका में हैं तो कहीं खूंखार विलेन के रोल में.दोनों हीं चरित्रों में फिरोज खान जान डाल देते थे।

व्यक्तिगत जीवन

फ़िल्मकार फिरोज खान का जन्म 25 सितम्बर,1939 को बंगलौर में हुआ था। उनके पिता पठान थे जबकि माता ईरानी .उनके तीन और भाई भी फ़िल्मों से जुड़े . एक हैं संजय ख़ानदूसरे हैं अकबर खान और तीसरे हैं समीन खान अकबर ने जहाँ अभिनय में हाथ आजमाए वहीं समीर ने फ़िल्म निर्माण का क्षेत्र चुना.फिरोज खान की भतीजी और संजय खान की बेटी सुजान की शादी ऋतिक रौशन से हुई है, जो फ़िल्मकार राकेश रौशन के पुत्र हैं। फिरोज खान ने सुंदरी के साथ जिन्दगी का सफर 1965 में शुरू किया। दोनो 20 साल तक साथ रहे। . 1985 में उनके बीच तलाक हो गया।

सफरनामा

फिरोज खान ने वर्ष 1960 में फ़िल्म दीदी से अपनी फ़िल्मी सफर शुरू किया। दर्जनों फ़िल्मों में अभिनय किया। कई फ़िल्में निर्देशित की.और भी कई भूमिकाओं से जुड़े रहे। .लगभग पांच दशक का फ़िल्मी सफर तय करते हुए फिरोज खान ने 2007 में आखिरी फ़िल्म दी-वेलकम, जिसमें वे खास अंदाज में पेश आए.उनका आरडीएक्स उपनाम खासा चर्चित रहा.आदमी और इंसान फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्म फेयर अवार्ड मिला.उसके अलावे खान ने ऊंचे लोग, मैं वहीं हूं, अपराध, उपासना, मेला, आग जैसी फ़िल्मों से पहचान मिली. फ़िल्म धर्मात्मा, जानबाज, कुर्बानी, दयावान जैसी फ़िल्मों ने उन्हें शोहरत दिलाई. काफी दिनों तक कैंसर से जुझ रहे फिरोज खान ने बंगलौर के अपने फार्म हाउस में 27 मई,2009 की रात आखिरी सांस ली.

प्रमुख फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2007 वैलकम सिकन्दर
2003 जानशीन
1992 य़लगार राजेश अश्विनी कुमार
1988 दो वक्त की रोटी शंकर
1988 दयावान
1986 जाँबाज़ इंस्पेक्टर राजेश सिंह
1982 कच्चे हीरे
1981 खून और पानी
1980 कुर्बानी
1977 जादू टोना
1977 दरिन्दा
1976 नागिन राज
1976 शराफत छोड़ दी मैंने
1975 काला सोना राकेश
1975 धर्मात्मा
1975 रानी और लालपरी
1974 अंजान राहें आनन्द
1974 इंटरनेशनल क्लॉक एस राजेश
1974 गीता मेरा नाम राजा
1974 खोटे सिक्के
1972 अपराध 1971 मेला शक्ति सिंह

-

1971 एक पहेली सुधीर
1970 सफर शेखर कपूर
1969 प्यासी शाम अशोक
1967 रात और दिन दिलीप
1966 तस्वीर
1965 ऊँचे लोग
1964 सुहागन शंकर
1962 मैं शादी करने चला

बतौर निर्देशक

वर्ष फ़िल्म टिप्पणी
2003 जानशीन
1998 प्रेम अगन
1992 य़लगार
1988 दयावान
1986 जाँबाज़
1980 कुर्बानी
1975 धर्मात्मा
1972 अपराध

नामांकन और पुरस्कार

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ