अबु धाबी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
imported>Sanjeev bot द्वारा परिवर्तित ०४:१९, २० जनवरी २०२२ का अवतरण (बॉट: -lintErrors (center))
(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox

अबु धाबी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (साँचा:lang-ar) (साँचा:comma separated entries) संयुक्त अरब अमीरात काई राजधानी अबु धाबी क एक विमानक्षेत्र है। यात्री संख्या (+34% in Q1:2008), नये वायुसेवा संचालक एवं अवसंरचना विकास की मद में देखें तो यह विश्व के तीव्रता से बढ़ते हुए विमानक्षेत्रों में से एक है। यह विमानक्षेत्र अरबी दिर्हम २.२ करोड़ (US$68 लाख) के विस्तार योजना के अधीन है। जनवरी २०१२ के आंकड़ों के अनुसार यहां ५३ वायुसेवाओं द्वारा विश्व के ४९ देशों के ८५ गंतव्यों को सेवाएं उपलब्ध करायीऒ जाती है।

यह विमानक्षेत्र सं.अमीरात का दूसरा सबसे बड़ा विमानक्षेत्र है, जहां से वर्ष २०१० में १ करोड़ यात्रियों को सेवाएं दी गयीं। यहां तीन प्रयोहनीय यात्री टर्मिनल हैं  – टर्मिनल 1 (साँचा:convert), टर्मिनल 2 (साँचा:convert), एवं टर्मिनल 3 (साँचा:convert) जो साँचा:convert के प्रचालन क्षेत्र में विस्तृत हैं। यहां के टर्मिनलों में अधिकांश क्षेत्र पर एत्तिहाद एयरवेज़, जो एमिरेट्स के बाद संयुक्त अरब अमीरात की दूसरी सबसे बड़ी वायुवाहिका सेवा है, का ही वर्चस्व है।

यहां का नया टर्मिनल 3 जो अरब दिर्हम १ अरब (US$27 करोड़) की ल्गत से बनकर तैयार हुआ है, का विकास मिडफ़ील्ड टर्मिनल की २०१४ में खुलने से पूर्व यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। अधिकांशतः एत्तिहाद एयरवेज़ द्वारा प्रयोगनीय इस टर्मिनल ने विमानक्षेत्र की यात्री क्षमता ७० लाख यात्री प्रतिवर्ष को बढ़ाकर १.२ करोड़ याट्री प्रतिवर्ष तक पहुंचा दिया है। इसमें ३० नये विमान द्वार भी जोड़े गए हैं, जिनमें से १२ एयरबस ३८० के संगत हैं।[१]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:sisterlinks