हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन
भारतीय रेल का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
Howrah Station Terminal in 2011.jpg
स्टेशन आंकड़े
पता साँचा:br separated entries
निर्देशांक स्क्रिप्ट त्रुटि: "geobox coor" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
लाइनें हावड़ा-दिल्ली, हावड़ा-मुंबई, हावड़ा-चेन्नई एवं हावड़ा-गुवाहाटी
अन्य टैक्सी स्टैण्ड
संरचना प्रकार मानक
प्लेटफार्म 23
पटरियां 25
वाहन-स्थल उपलब्ध
सामान जांच उपलब्ध नहीं
अन्य जानकारियां
आरंभ 1954
विद्युतीकृत 1954[१]
स्टेशन कूट HWH
स्वामित्व भारतीय रेल
किराया ज़ोन पूर्व रेलवे (भारत), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
पहले ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी

हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन हावड़ा एवं कोलकाता शहर का रेलवे स्टेशन है। यह हुगली नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है। इसके २३ प्लेटफार्म इसे भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में एक बनाते हैं। १८५३ में भारत में पहली रेल गाड़ी मुम्बई से एवं १८५४ दूसरी हावड़ा से चली।

सुप्रसिद्ध क्रान्तिकारी योगेश चन्द्र चटर्जी काकोरी काण्ड से पूर्व ही हावड़ा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिये गये थे। नजरबन्दी की हालत में ही इन्हें काकोरी काण्ड के मुकदमे में शामिल किया गया था और आजीवन कारावास की सजा दी गयी थी।

सन्दर्भ

साँचा:reflist

इन्हें भी देखें