भौतिक राशियों की सूची

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

यह भौतिक राशियों की सूची है।

आधार राशि प्रतीक वर्णन SI मात्रक बिमा का संकेत टिप्पणी
लम्बाई l किसी वस्तु का एकविमिय विस्तार मीटर (m) L
द्रव्यमान m किसी वस्तु में द्रव्य (पदार्थ) की मात्रा किलोग्राम (kg) M विस्तारात्मक (extensive)
समय t किसी घटना की अवधि सेकेंड (s) T
विद्युत धारा I विद्युत आवेश के प्रवाह की दर ampere (A) I
तापमान T निकाय के प्रत्येक 'डिग्री ऑफ़ फ्रीडम' में औसत ऊर्जा केल्विन (K) Θ अविस्तारात्मक (intensive)
पदार्थ की मात्रा n कणों की कुल संख्या / 0.012 kg 12C में परमाणुओं की संख्या मोल (mol) N विस्तारात्मक (extensive)
ज्योति तीव्रता L किसी प्रकाश स्रोत द्वारा किसी विशेष दिशा में उत्सर्जित ऊर्जा की मात्रा कैन्डेला (cd) J
व्युत्पन्न मात्रक चिह्न विवरण SI मात्रक विमा टिप्पणी
कोण θ दिशा या झुकाव में परिवर्तन का मापक रेडियन 1
ठोस कोण Ω किसी वस्तु को गोले पर प्रोजेक्ट करने पर उसके आकार की माप स्टेरेडियन (sr) 1
अवशोषित डोज दर (Absorbed dose rate) ईकाई समय में अवशोषित डोज Gy s−1 L2 T−3
त्वरण a किसी वस्तु की चाल या वेग के परिवर्तन की दर m s−2 L T−2 अदिश या सदिश
कोणीय त्वरण α किसी वस्तु के कोणीय वेग के परिवर्तन की दर rad s−2 T−2
कोणीय चाल (या कोणीय वेग) ω or ω The angle incremented in a plane by a segment connecting an object and a reference point. rad s−1 T−1 अदिश या छद्मसदिश (scalar or pseudovector)
कोणीय संवेग L किसी घूर्णन करने वाली वस्तु के जड़त्वाघूर्ण तथा कोणीय वेग का गुणनफल। kg m2 s−1 M L2 T−1 संरक्षित राशि (conserved quantity), छद्मसदिश
क्षेत्रफल A किसी द्विविमीय आकृति (जैसे आयत) के आकार की माप। m2 L2
क्षेत्रीय घनत्व ρA किसी वस्तु के ईकाई क्षेत्रफल के संगत द्रव्यमान। kg m−2 M L−2
धारिता C किसी वस्तु को एक वोल्ट तक आवेशित करने पर उस पर संग्रहित आवेश फैराड (F = A2 s4 kg−1 m−2) I2 T4 M−1 L−2
उत्प्रेरक सक्रियता (Catalytic activity) उत्प्रेरक की उपस्थिति के कारण अभिक्रिया दर में होने वाला परिवर्तन katal (kat = mol s−1) N T−1
उत्प्रेरक सक्रियता सांद्रता (Catalytic activity concentration) उत्प्रेरक की उपस्थिति के कारण, अभिक्रिया दर में निकाय के इकाई आयतन में होने वाला परिवर्तन kat m−3 N L−3 T−1
रासायनिक विभव μ किसी निकाय में एक कण को डालने के लिए आवश्यक ऊर्जा J mol−1 M L2 T−2 N−1 अविस्तारात्मक (intensive)
मोलर सान्द्रता (Molar concentration) C ईकाई आयन में उपस्थित मोलों की संख्या mol m−3 N L−3 अविस्तारात्मक (intensive)
धारा घनत्व J ईकाई क्षेत्रफल से होकर प्रति सेकेण्ड बहने वाले आवेश की मात्रा A m−2 I L−2
डोज तुल्य (Dose equivalent) H Measure for the received amount of radiation adjusted for the effect of different types of radiant on biological tissue. sievert (Sv = m2 s−2) L2 T−2
गतिक श्यानता (Dynamic Viscosity) η किसी असंपीड्य तरल द्वारा प्रतिबल का विरोध करने की शक्ति का मापक। Pa s M L−1 T−1
विद्युत आवेश Q आवेश की मात्रा कूलॉम्ब (C = A s) I T विस्तारात्मक, संरक्षित राशि
विद्युत आवेश घनत्व ρQ ईकाई आयतन में स्थित विद्युत आवेश C m−3 I T L−3 अविस्तारात्मक (intensive)
विद्युत विस्थापन (Electric displacement) D Strength of the electric displacement. C m−2 I T L−2 सदिश क्षेत्र (vector field)
विद्युत क्षेत्र की तीव्रता (Electric field strength) E विद्युत क्षेत्र के किसी बिन्दु पर रखे ईकाई आवेश पर लगने वाला बल V m−1 M I−1 L2 T−3 सदिश क्षेत्र (vector field)
विद्युत चालकता (Electrical conductance) G यह यह दर्शाता है कि किसी पदार्थ से होकर विद्युत धारा कितनी आसानी से बह सकती है। सीमेन्स (siemens) (S = A2 s3 kg−1 m−2) L−2 M−1 T3 I2 अदिश
विद्युत विभव (Electric potential) V अनन्त से किसी बिन्दु तक ईकाई धनावेश को लाने में जितना कार्य करना पड़ता है उसे उस बिन्दु का विभव कहते हैं। वोल्ट (V = kg m2 A−1 s−3) L2 M T−3 I−1 अदिश
विद्युत प्रतिरोध (Electrical resistance) R किसी चालक से ईकाई विद्युत धारा प्रवाहित करने के लिए उसके दोनों सिरों के बीच आवश्यक विभवान्तर ओम (Ω = kg m2 A−2 s−3) L2 M T−3 I−2 अदिश
ऊर्जा E किसी पिण्ड या निकाय द्वारा कार्य करने की क्षमता जूल (J = kg m2 s−2) M L2 T−2 अविसारात्मक, अदिश, संरक्षित राशि
ऊर्जा घनत्व ρE ईकाई आयतन में निहित ऊर्जा J m−3 M L−1 T−2 अविस्तारात्मक (intensive)
इन्ट्रॉपी (Entropy) S किसी निकाय में उपलब्ध प्रावस्थाओं (स्टेट्स) की संख्या J K−1 M L2 T−2 Θ−1 विस्तारात्मक, अदिश
बल F किसी वस्तु पर बल लगाने से उसमें त्वरण उत्पन्न होता है। न्यूटन (N = kg m s−2) M L T−2 सदिश
आवेग (Impulse) p किसी वस्तु पर लगने पर संवेग में परिवर्तन का कारण बनता है। kg m s−1 M L T−1 सदिश
आवृत्ति (Frequency) f ईकाई समय में कोई चीज कितनी बार घटित होती है। हर्ट्ज (Hz =s−1) T−1
अर्ध आयु t1/2 कोई क्षय होने वाली वस्तु कितने समय में अपने मूल मात्रा की आधी शेष रह जाती है, वह समय। s T
ऊष्मा (Heat) Q दो अलग-अलग ताप वाली वस्तुओं को सम्पर्क में लाने पर एक वस्तु से दूसरी वस्तु में होने वाला ऊर्जा का स्थानान्तरण। J M L2 T−2
ऊष्मा धारिता (Heat capacity) Cp किसी वस्तु का ताप एक डिग्री बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा। J K−1 M L2 T−2 Θ−1 विस्तारात्मक
Heat flux density ϕQ किसी तल के ईकाई क्षेत्रफल से प्रवाहित होने वाली ऊष्मा W m−2 M T−3
Illuminance Ev Total luminous flux incident to a surface per unit area. lux (lx = cd sr m−2) J L−2
प्रतिबाधा (impedance) Z Measure for the resistance of an electrical circuit against an alternating current. ohm (Ω = kg m2 A−2 s−3) L2 M T−3 I−2 समिश्र अदिश
अपवर्तनांक (refractive index) n किसी माध्यम में प्रकाश की चाल, किसी दूसरे माध्यम में प्रकाश की चाल के कितने गुना है। 1 अविस्तारात्मक (intensive)
प्रेरकत्व (Inductance) L Measure for the amount of magnetic flux generated for a certain current run through a circuit. हेनरी (H = kg m2 A−2 s−2) M L2 T−2 I−2
किरणता (Irradiance) E Power of electromagnetic radiation flowing through a surface per unit area. W m−2 M T−2
रैखिक घनत्व (Linear density) ρl Amount of mass per unit length of a one dimensional object. M L−1
ज्योति फ्लक्स (Luminous flux) (या दीप्त शक्ति / luminous power) F Perceived power of a light source. ल्युमेन (Lumen) (lm = cd sr) J
चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता (Magnetic field strength) H Strength of a magnetic field in a material. A m−1 I L−1 सदिश क्षेत्र (vector field)
चुम्बकीय फ्ल्क्स Φ Measure of quantity of magnetism, taking account of the strength and the extent of a magnetic field. weber (Wb = kg m2 A−1 s−2) M L2 T−2 I−1 अदिश
चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व (Magnetic flux density) B चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मापक ; ईकाई क्षेत्रफल से गुजरने वाला चुम्बकीय फ्लक्स tesla (T = kg A−1 s−2) M T−2 I−1 छद्मसदिश क्षेत्र (pseudovector field)
चुम्बकन (Magnetization) M ईकाई आयतन में निहित चुम्बकीय आघूर्ण (magnetic moment) A m−1 I L−1 सदिश क्षेत्र (vector field)
Mass fraction x किसी पदार्थ के द्रव्यमान और कुल पदार्थ के द्रव्यमान का अनुपात kg/kg 1 अविस्तारात्मक (intensive)
घनत्व (volume density) ρ किसी पदार्थ के ईकाई आयतन का दर्वमान kg m−3 M L−3 अविस्तारात्मक (intensive)
माध्य जीवनकाल (Mean lifetime) τ Average time needed for a particle to decay. s T अविस्तारात्मक (intensive)
मोलर ऊर्जा किसी निकाय के इकाई मोल में विद्यमान ऊर्जा की मात्रा J mol−1 M L2 T−2 N−1 अविस्तारात्मक (intensive)
मोलर एन्ट्रॉपी किसी निकाय के इकाई मोल में विद्यमान एन्ट्रॉपी की मात्रा J K−1 mol−1 M L2 T−2 Θ−1 N−1 अविस्तारात्मक (intensive)
मोलर ऊष्मा धारिता c एक मोल पदार्थ की ऊष्मा धारिता J K−1 mol−1 M L2 T−2 N−1 अविस्तारात्मक (intensive)
जड़त्वाघूर्ण (Moment of inertia) I किसी पिण्ड ईकाई कोणीय त्वरण उत्पन्न करने के लिए आवश्यक बलाघूर्ण की मात्रा kg m2 M L2 अदिश
संवेग (Momentum) p किसी वस्तु के द्रव्यमान तथा वेग का गुणनफल N s M L T−1 vector, extensive
पारगम्यता (Permeability) μ किसी वाह्य चुम्बकीय क्षेत्र में वस्तु को रखने पर उसके चुम्बकन (magnetization) में पड़ने वाले प्रभाव की माप H m−1 M L−1 I−2 अविस्तारात्मक (intensive)
विद्युतशीलता (Permittivity) ε किसी वस्तु पर एक वाह्य विद्युत क्षेत्र लगाने पर उसके ध्रुवण (polarization) पर पड़ने वाले प्रभाव की माप F m−1 I2 M−1 L−2 T4 अविस्तारात्मक (intensive)
शक्ति P कार्य करने की दर वाट (W) M L2 T−3 अविस्तारात्मक (intensive)
दाब (Pressure) p किसी तल के ईकाई क्षेत्रफल पर लगने वाला बल पास्कल (Pa = kg m−1 s−2) M L−1 T−2 अविस्तारात्मक (intensive)
ऐक्टिविटी (रेडियोसक्रियता) A ईकाई समय में क्षय होने वाले कणों की संख्या बेक्वेरल (Bq = s−1) T−1 विस्तारात्मक
(Radioactive) Dose D Amount of energy absorbed by biological tissue from ionizing radiation per unit mass. gray (unit) (Gy = m2 s−2) L2 T−2
विकिरणता (Radiance) L Power of emitted electromagnetic radiation per solid angle and per projected source area. W m−2 sr−1 M T−3
विकिरण तीव्रता (Radiant intensity) I Power of emitted electromagnetic radiation per solid angle. W sr−1 M L2 T−3 अदिश
अभिक्रिया गति (Reaction rate) r किसी रासायनिक अभिक्रिया के गति का मापन mol m−3 s−1 N L−3 T−1 अविस्तारात्मक (intensive)
चाल (Speed) v किसी वस्तु की स्थिति में परिवर्तन की दर m s−1 L T−1 अदिश
विशिष्ट ऊर्जा (Specific energy) Amount of energy present per unit mass. J kg−1 L2 T−2 अविस्तारात्मक (intensive)
विशिष्ट ऊष्मा धारिता (Specific heat capacity) c ईकाई द्रव्यमान में निहित ऊष्मा धारिता J kg−1 K−1 L2 T−2 Θ−1 अविस्तारात्मक (intensive)
विशिष्ट आयतन (Specific volume) v किसी पदार्थ के इकाई द्रव्यमान द्वारा घेरा गया आयतन ; अर्थात घनत्व का व्युत्क्रम। m3 kg−1 L3 M−1 अविस्तारात्मक (intensive)
Spin S Intrinsic property of particles, roughly to be interpreted as the intrinsic angular momentum of the particle. kg m2 s−1 M L2 T−1
तनाव (Stress) σ ईकाई क्षेत्रफल पर लगने वाला बल Pa M L−1 T−2 2-tensor. (or scalar)
पृष्ठ तनाव (Surface tension) γ किसी द्रव के तल को ईकाई क्षेत्रफल को १ मीटर वर्ग बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्य N m−1 or J m−2 M T−2
ऊष्मा चालकता (Thermal conductivity) k इस बात की माप कि कोई पदार्थ कितनी आसानी से ऊष्मा का चालन करता है। W m−1 K−1 M L−1 T−3 Θ−1 intensive
बलाघूर्ण (Torque) (बल का आघूर्ण) T बल और बल की उस बिन्दु से लम्बवत दूरी जिसके परितः बलाघूर्ण की गनना करनी है। N m M L2 T−2 छद्मसदिश
वेग v किसी विशेष दिशा में वस्तु की चाल m s−1 L T−1 सदिश
आयतन (Volume) V किसी वस्तु द्वारा घेरे गये कुल स्थान की मात्रा m3 L3 विस्तारात्मल
तरंगदैर्घ्य (Wavelength) λ किसी तरंग द्वारा एक आवर्तकाल में चली गयी दूरी। तरंग में दो क्रमिक शिखरों के बीच की दूरी। m L
तरंगसंख्या (Wavenumber) k तरंगदैर्घ्य का व्युत्क्रम m−1 L−1
भार (Weight) w किसी वस्तु पर लगने वाले गुरुत्वीय बल की मात्रा न्यूटन (N = kg m s−2) M L T−2
कार्य W किसी वस्तु पर बल लगाकर उसे विस्थापित करने में खपायी गयी ऊर्जा। यह बल और विस्थापन के सदिश गुणनफल के बराबर होता है। जूल (J = kg m2 s−2) M L2 T−2 अदिश