चुम्बकन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox विद्युतचुम्बकत्व के सन्दर्भ में, किसी चुम्बकीय पदार्थ में मौजूद स्थायी चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण अथवा प्रेरित चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण को चुम्बकन (magnetisation) अथवा 'चुम्बकीय ध्रुवण' (magnetic polarization) कहते हैं।

लौहचुम्बकीयf), अनुचुम्बकीयp) तथा प्रतिचुम्बकीयd) पदार्थों की चुम्बकीय पारगम्यताओं का निर्वात की पारगम्यता (μ0) से सरलीकृत तुलना

चुम्बकन <math>M</math> एक भौतिक राशि है जो पदार्थों की चुम्बकित होने के गुण को अभिव्यक्त करता है। संख्यात्मक रूप से इसका मान ईकाई आयतन में उपस्थित चुम्बकीय आघूर्ण के बराबर होता है:

<math>\vec {M} = \frac{d\vec m}{dV}</math>

वास्तव में, चुम्बकन, किसी पदार्थ में किसी बिन्दु पर स्थित चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व <math>\vec{B}</math> तथा चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता <math>\vec{H}</math> के बीच निम्नलिखित सम्बन्ध है:

<math>\vec B = \mu_0 \left( \vec H + \vec M \right)\ = \mu \vec H</math>

यहाँ <math>\mu_0</math> निर्वात की पारगम्यता (permeability) है तथा <math>\mu</math> उस पदार्थ की परागम्यता है।