वोल्ट

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
वोल्टा पाइल

वोल्ट (प्रतीक: V), विद्युत विभव, विभवान्तर और विद्युतवाहक बल की व्युत्पन्न इकाई है। इस ईकाई का नाम (वोल्ट) इटली के भौतिक विज्ञानी अलसान्द्रों वोल्टा (1745-1827) के सम्मान में रखा गया है जिसने वोल्टेइक पाइल का आविष्कार किया, जिसे पहली रासायनिक बैटरी कह सकते हैं।

<math>\mathrm{1\;V = 1\;\dfrac W A = 1\;\dfrac J C = 1\;\dfrac {N \cdot m }{A \cdot s} = 1\;\dfrac{kg \cdot m^2}{C \cdot s^2}}</math>

जहाँ :

कुछ सामान्य वोल्टताएँ

  • चार्ज होने वाली निकिल-कैडमियम बैटरी : १.२ वोल्ट
  • LiFePO4 री-चार्जेबल बैटरी : 3.3 V
  • शुष्क सेल का वोल्टेज : १.५ वोल्ट
  • कार एवं अन्य गाड़ियों की बैटरी : १२ वोल्ट
  • खिलौनों में लगने वाली बैटरी पैक : ९ वोल्ट
  • टी टी एल लॉजिक के लिये आवश्यक वोल्टता : ५ वोल्ट
  • (भारतीय) घरों में दी जाने वाली सप्लाई : २३० वोल्ट (प्रत्यावर्ती (ए सी))
  • जापान के घरों में दी जाने वाली सप्लाई : १०० वोल्ट (प्रत्यावर्ती (ए सी))
  • उच्च वोल्टता का विद्युत संप्रेषण : 110 kV से अधिक (२००५ में 1.15 MV तक प्रेषित किया गया। )
  • तड़ित (आकाशीय विद्युत) : प्रायः 100 MV के लगभग (किन्तु यह बहुत अधिक बदलता है)

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:asbox