सतना ज़िला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
सतना जिला
—  जिला  —
सतना जिले में चित्रकूट में रामघाट।
सतना जिले में चित्रकूट में रामघाट।
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य मध्य प्रदेश
मुख्यालय सतना


क्षेत्रफल
ऊँचाई (AMSL)

साँचा:m to ft

साँचा:coord सतना जिला मध्य प्रदेश का एक जिला है। इसका मुख्यालय सतना में स्थित है। सतना जिला रीवा संभाग के अंतर्गत आता है। मुख्यालय के शहर के नाम पर सतना जिले का नाम रखा गया। इसकी सीमा उत्तर में उत्तर प्रदेश के बांदा जिला से लगी हुई है। जिले की पूर्वी सीमा रीवा जिले की त्यौंथर, सिरमौर और हुजूर तहसील से तथा सीधी जिले की गोपदबनास तहसील से लगी हुई है। जिले की सम्पूर्ण पश्चिम सीमा पन्ना जिले तथा दक्षिणी सीमा कटनी जिले की मुरवारा तथा उमरिया जिले की बांधवगढ़ तहसील और शहडोल जिले की ब्यौहारी तहसील से लगी हुई है। सतना जिला विंध्य पठार के लगभग १०,००० से ११,००० फीट की ऊचाई पर स्थित है। जिले का दक्षिणी भाग नागोद तहसील के २४ डि. ३०’ उत्तरी अक्षांश पर स्थित है जहां ऊंची-नीची पहाड़ियां है। तहसील का दक्षिणी भाग ८०० फीट की ऊंचाई पकरस्थित है। सतना जिला अनेक बड़े काम करके इतिहास बनाने वालों का इलाका रहा है उसी मे पूरे सतना जिले मे अब तक व्यक्तिगत रूप से world record बनाकर पूरे मध्यप्रदेश का नाम ऊँचा करने वाले "आदित्य सिह" जी भी सतना स्थित उचेहरा के निवासी हैं जिन्होने १ मिनट मे १५७ से अधिक पुश अप करके सतना का नाम दुनिया मे ऊँचा किया है..फिलहाल वो अभी पतञ्जलि योगपीठ हरिद्वार मे आचार्य के रूप मे अध्ययन अध्यापन कर रहे हैं। साथं ही सतना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर एक चूंद गांव सिथित है जिसे वीर सपूतों का गांव कहा जाता है धन्य है यहाँ की माँ जो वीर लाल को जन्म देती जा साथ ही धन्य है इस गांव की प्रकृति जल मिट्टी हवा को जो यहाँ का हर व्यक्ति कम से कम 6 फिट की लंबाई ही पाता है इस गांव के सपूत भारतीय सेना में थल जल और वायु तीनो सेना में अपना परचम लहराया है आज भी इस गांव के 300 से ज्यादा लोग भारतीय सेना में बड़े बड़े पदों पर भी है इस गांव की एकता को हम सलाम करते है इस गांव के लोगो मे इतनी एकता देखने को मिलती है सब एक दूसरे के सुख दुख के काम मे दिल से मदद करते है और हर परिस्थिति में सभी एक दूसरे के साथ है शिक्षा और संस्कृति भी यहाँ की बहुत सराहनीय है धन्य है इस गांव को हम बार बार इस वीरों की भूमि को प्रणाम करते है ।।धरती है चूंद कि महान जन्म भूमि कोटि कोटि बन्दन।। इस जिले में वॉलीबॉल का प्रचलन अधिक है। यहां से हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का चयन होता है जो फिर भारतीय टीम। का प्रतिनिधित्व करते है जिले से लगभग 35 किलोमीटर दूर एक गाव मेहुती है यहां हर वर्ष वॉलीबॉल की प्रतियोगता होती है

[१]सतना का फेमस होटाल फाइफ स्टार होटल हैं

और ये जिला और भी कई इतिहसिक दृष्टि से महत्वूर्ण है

शैक्षणिक संस्थान

  • शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय[१], गहरा नाला के आगे, ट्रांसपोर्ट नगर, रीवा रोड
  • कमला नेहरू महाविद्यालय, प्रेम नगर
  • विधि महाविद्यालय, प्रेम नगर
  • इंदिरा कन्या महाविद्यालय[२], हास्पिटल चौक
  • पोलीटेक्निक कालेज बिरला रोड
  • वीएमवी महाविद्यालय, प्रेम नगर
  • विट्स इंजीनियरिंग कॉलेज
  • सी.एम.ए. विद्यालय, रीवा रोड
  • वी आई टी एस इन्जीनियरिन्ग कालेज
  • एकेएस यूनिवर्सिटी,
  • आदित्य इन्जीनियरिंग कॉलेज, महदेवा
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरइया
  • सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरइया
  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जे आर बिड़ला रोड़ सतना
  • शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय वेन्कट नं 1

दर्शनीय स्थल

  • चित्रकूट धाम
  • मां शारदा मंदिर, मैहर
  • आल्हा ऊदल अखाड़ा मैहर
  • पौड़ी धाम राम दरबार मैहर
  • तुलसी संग्रहालय, रामवन
  • शिवमंदिर बीरसिंहपुर
  • ग्रिद्धराज पर्वत
  • भरहुत स्तूप
  • वैशनो देवी मंदिर, सतना
  • चोमुख्ननाथ मन्दिर (गन्ज सलेहा) एवं प्राचीन जैन गुफा मंदिर श्रेयांसगिरी
  • नागौद किला
  • राम वन
  • परसमनिया पठार
  • भरजुना देवी
  • भाकुल बाबा
  • कर्द्मेश्वर नाथ
  • बर्मेन्द्र जिला पुस्तकालय (नागौद)
  • साइ मन्दिर
  • पशुपतिनाथ मन्दिर
  • छोटा स्थान सोहावल
  • जवारीनाथ धाम गौरइया
  • कंगालदास बाबा
  • पोटादास धाम गौरइया
  • काली माता मंदिर देवी दाई टोला गौरइया
  • अम्बिका धाम रिमारी
  • सती धाम रिमारी
  • भूतेश्वर नाथ ऊँचेहरा
  • राजा बाबा ऊँचेहरा
  • जैन मंदिर महावीर मार्ग सतना
  • जैन मंदिर नागौद
  • माधवगढ़ किला
  • आर्ट गैलरी ईचौल
  • माँ चन्द्रिका धाम ( )
  • जसो का पुराना किला

भूगोल

सतना की भौगोलिक स्थिति साँचा:coord पर है और इसकी औसत ऊंचाई 315 मीटर (1033 फीट) है।[३]

ऐतिहासिक तथ्य

सतना जिला ऐतिहासिक रूप से बघेलखंड क्षेत्र में आता है। इस पर रीवा राजघराने का शासन था। बाद में इस पर अंग्रेजी हुकूमत का आधिपत्य हो गया। इनमें मैहर, नागौद. कोठी, जासो, सोहावल और बारौधा और चौबे जागीर में पालदेव, पहरा, तरौन, भैसुंदा और कामता-राजुला थे। बौद्ध धर्म की किताब और महाभारत में भी इसका उल्लेख है।

आसपास चहुंओर हिन्दू ,जैन व बौद्ध प्राचीन स्थान हैं जो कि क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व को बताते हैं।

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. http://scnnewsindia.com/index.php/2018/03/17/b-101/साँचा:category handlerसाँचा:main otherसाँचा:main other[dead link]
  3. Falling Rain Genomics, Inc - Satna

चर्चित व्यक्तित्व:-

शिवांकित तिवारी "शिवा" (प्रसिद्ध युवा कवि एवं लेखक)

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ यहां का विशेष स्थान रामपुर बघेलान है यहां का खुरचन फेमस है।


साँचा:commonscat