सदर मंजिल, भोपाल
imported>Siddhartha Ghai द्वारा परिवर्तित १०:५३, १ अक्टूबर २०१३ का अवतरण (HotCat द्वारा श्रेणी:भोपाल की इमारतें जोड़ी)
भोपाल स्थित यह अनोखा संग्रहालय शामला की पहाडियों पर 200 एकड के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस संग्रहालय में भारत के विभिन्न राज्यों की जनजातीय संस्कृति की झलक देखी जा सकती है। यह संग्रहालय जिस स्थान पर बना है, उसे प्रागैतिहासिक काल से संबंधित माना जाता है। सोमवार और राष्ट्रीय अवकाश के अलावा यह संग्रहालय प्रतिदिन 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहता है।