मालेराव होलकर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox


श्रीमंत सूबेदार मालेराव होलकर द्वितीय बहादुर (1745 - 5 अप्रैल 1767), मराठों के होलकर राजवंश से संबंधित इंदौर के महाराजा थे (शा. 1766 - 1767)। खांडेराव होलकर बहादुर और उनकी पत्नी अहिल्या बाई होलकर के एकमात्र बेटे थे। 1766 में मल्हार राव होलकर की मृत्यु के पश्चात माले राव होलकर राजा बने, किंतु 1 वर्ष के पश्चात उनकी मृत्यु हो गई तब उनकी माता अहिल्या बाई ने स्वयं शासन संभाला था


सन्दर्भ