पी॰ सी॰ महालनोबिस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(पी. सी. महालनोबिस से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पी॰ सी॰ महालनोबिस
चित्र:PCMahalanobis.png
जन्म २९ जून १८९३
कलकत्ता, बंगाल, ब्रिटिश राज
मृत्यु २८ जून १९७२
कलकत्ता, पश्चिम बंगाल, भारत
आवास भारत, यु के, यु एस
राष्ट्रीयता भारत
क्षेत्र हिसाब
संस्थान कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
भारतीय सांख्यिकी संस्थान
शिक्षा कलकत्ता युनिवर्सिटी
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
प्रसिद्धि महालनोबिस दूरी
उल्लेखनीय सम्मान वैलडॉन मेमोरियल प्राईज़ (1944)
पद्म विभूषण (1968)

स्क्रिप्ट त्रुटि: "check for unknown parameters" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस (बंगला: প্রশান্ত চন্দ্র মহলানবিস ; २९ जून १८९३- २८ जून १९७२) एक प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद थे। उन्हें दूसरी पंचवर्षीय योजना के अपने मसौदे के कारण जाना जाता है। भारत की स्वत्रंता के पश्चात नवगठित मंत्रिमंडल के सांख्यिकी सलाहकार बने तथा औद्योगिक उत्पादन की तीव्र बढ़ोतरी के जरिए बेरोजगारी समाप्त करने के सरकार के प्रमुख उद्देश्य को पूरा करने के लिए योजना का खाका खींचा।

महालनोबिस की प्रसिद्धि महालनोबिस दूरी के कारण है जो उनके द्वारा सुझाया गयी एक साख्यिकीय माप है। उन्होने भारतीय सांख्यिकीय संस्थान की स्थापना की।

आर्थिक योजना और सांख्‍यि‍की विकास के क्षेत्र में प्रशांत चन्‍द्र महालनोबिस के उल्‍लेखनीय योगदान के सम्‍मान में भारत सरकार उनके जन्‍मदिन, 29 जून को हर वर्ष 'सांख्‍यि‍की दिवस' के रूप में मनाती है। इस दिन को मनाने का उद्देश्‍य सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रो॰ महालनोबिस की भूमिका के बारे में जनता में, विशेषकर युवा पीढ़ी में जागरूकता जगाना तथा उन्‍हें प्रेरित करना है।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

टिप्पणी