जितेन्द्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(जितेंद्र से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
जितेन्द्र
Jeetendra colors indian telly awards.jpg
जन्म 7 April 1942 (1942-04-07) (आयु 82)
अमृतसर, पंजाब, भारत
व्यवसाय अभिनेता
कार्यकाल १९६९ – अब तक
जीवनसाथी शोभा कपुर

जितेन्द्र (जन्म: 7 अप्रैल, 1942) हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता हैं।

व्यक्तिगत जीवन

जितेन्द्र का जन्म पंजाब के अमृतसर मे हुआ था। वे बचपन से मुंबई मे पले बढ़े थे। उनकी पत्नी का नाम शोभा कपूर हैं तथा पुत्र तुषार कपूर भी हिंदी सिनेमा के अभिनेता है। उनकी पुत्री एकता कपूर टेलीविजन धांरावाहिक एवं फिल्म निर्माता हैं उनकी प्रोडक्सन कंपनी का नाम बालाजी टेलिफिल्म्स है।

अभिनय कार्य

जितेंद्र भारतीय सिनेमा जगत के जाने माने दिग्दर्शक और फिल्म निर्माता वी.शांताराम जी के सहायक (असिस्टंट) रहे है। उन्होंने जया प्रदा, श्री देवी के साथ ज्यादातर फिल्में की है।

प्रमुख फिल्में

क्रमांक फिल्म का शीर्षक पात्र नोट्स
हिंमतवांला
धरम वीर विर
आदमी खीलोना हे 4 रोटी कपड़ा और मकान

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:asbox