कजरी (हिन्दी फ़िल्म कलाकार)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
कजरी (हिन्दी फ़िल्म कलाकार)
व्यवसाय अभिनेत्री

कजरी हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं।

व्यक्तिगत जीवन

प्रमुख फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
1978 दिल्लगी ऊषा
1976 बालिका बधू चंद्रा

कजरी तीज भाद्रपक्ष की कृष्ण पक्ष की तृतीया को यह पर्व मनाया जाता है, यह पर्व उत्तर प्रदेश के बनारस तथा मिर्जापुर में विशेष रूप से मनाया जाता है, कजरी विरहगीत की प्रतिद्वन्दता भी होती है, प्राय; लोग नावों पर चढकर कजरी गीत गाते है, यह वर्षा ऋतु का एक विशेष राग है, ब्रज के मल्हारों की भांति यहां पर यह प्रमुख वर्षा गीत माना जाता है, इस दिन झूला भी डाला जाता है, घरों में पकवान मिष्ठान बनाया जाता है, ग्रामीण अंचलों में इसे तीजा कहा जाता है, ग्रामीण वधुये और बालायें हिंडोले पर बैठकर कजरी गाती है, वर्षा ऋतु में यह गीत पपीहा, बादलों तथा पुरवा हवाओं के झोंकों से बहुत प्रिय लगता है।

GANESH SINGH CHIEF EDITOR "BHOJPURIYA TIMES"

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ