तुमसा नहीं देखा (2004 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
तुमसा नहीं देखा
चित्र:तुमसा नहीं देखा.jpg
तुमसा नहीं देखा का पोस्टर
निर्देशक अनुराग बसु
निर्माता मुकेश भट्ट
लेखक सुबोध चोपड़ा
अभिनेता इमरान हाशमी,
दीया मिर्ज़ा,
अनुपम खेर
संगीतकार नदीम-श्रवण
प्रदर्शन साँचा:nowrap 24 सितंबर, 2004
देश भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

तुमसा नहीं देखा 2004 में बनी हिन्दी भाषा की संगीतमय प्रेमकहानी फ़िल्म है। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित, सुबोध चोपड़ा द्वारा लिखित इसकी प्रमुख भूमिकाओं में इमरान हाश्मी और दीया मिर्ज़ा हैं।[१]

संक्षेप

इस फिल्म की कहानी हमेशा शराब के नशे में धुत रहने वाले अमीर लड़के, दक्ष मित्तल (इमरान हाशमी) से शुरू होती है। एक दिन उसकी मुलाक़ात एक लड़की, जिया (दीया मिर्जा) से होती है। उसे पहली ही नजर में उससे प्यार हो जाता है। जिया नाचने का काम करती है और उसका एक अपंग भाई भी है। दक्ष और जिया काफी वक्त एक दूसरे के साथ बिताते हैं और एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। हालांकि दक्ष मिलियन डॉलर के ट्रस्ट के लिए अनहिता माधवानी (पूजा भारती) से शादी करने की सोचता है।

वो मदद के लिए जॉन (अनुपम खेर) से मिलता है। वो चाहते रहता है कि दक्ष की शादी जिया से हो, पर उसकी तबीयत खराब हो जाती है और वो अस्पताल में भर्ती हो जाता है। दक्ष और अनहिता की सगाई तय हो जाती है और उस पार्टी में वो जिया को भी आने के लिए मना लेता है।

दक्ष और जिया एक दूसरे के साथ नाचते रहते हैं और वहीं अस्पताल में जॉन की मौत हो जाती है। दक्ष उनके इच्छा को पूरा करने के लिए जिया से शादी की बात करता है, और वो मान लेती है। अंत में परिवार वाले भी उसके शादी के लिए मान जाते हैं और इसी के साथ कहानी समाप्त हो जाती है।

मुख्य कलाकार

संगीत

सभी गीत समीर द्वारा लिखित; सारा संगीत नदीम-श्रवण द्वारा रचित।

क्र॰शीर्षकगायकअवधि
1."भीड़ में तन्हाई में"उदित नारायण, श्रेया घोषाल6:03
2."धनक का रंग" (सोलो)श्रेया घोषाल4:53
3."मैंने सोच लिया"उदित नारायण, श्रेया घोषाल4:19
4."मुझे तुमसे मोहब्बत है"श्रेया घोषल, शान5:52
5."मेरे दिल बता जाऊँ कहाँ"सोनू निगम5:19
6."वो हमसे खफा हैं"उदित नारायण, श्रेया घोषाल5:14
7."ये धुआँ धुआँ"रूप कुमार राठोड़, श्रेया घोषाल5:47
8."मुझे तुमसे मोहब्बत है" (रीमिक्स)श्रेया घोषल, शान6:05
9."ये धुआँ धुआँ"वाद्य संगीत5:48
कुल अवधि:49:20

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ