दीया मिर्ज़ा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:ambox

दीया मिर्ज़ा
Dia Mirza on Day 2 of Lakme Fashion Week 2017.jpg
जन्म 9 December 1981 (1981-12-09) (आयु 42)
व्यवसाय अभिनेत्री
जीवनसाथी साँचा:marriage
साँचा:marriage[१]

दीया मिर्ज़ा भारतीय सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं।[२] वह मिस एशिया पैसिफिक भी रह चुकी हैं। उनका जन्म ९ दिसम्बर १९८१ को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, भारत में हुआ। उन्होंने २ दिसम्बर सन् २००० को मनीला, फिलीपींस में “मिस इंडिया एशिया पैसिफिक” जीता। इसी पुरस्कार समारोह में उन्होंने दो और पुरस्कार भी जीते, “मिस ब्यूटीफुल स्माइल” एवं “द सोनी विऊअरज़ चोइस अवार्ड”।

प्रारंभिक और व्यक्तिगत जीवन

उनके पिता फ्रेंक हेंडरिक एक जर्मन इंटीरीयर डिज़ाइनर है। उनकी माँ दीपा मिर्ज़ा बंगाली हैं। जब दीया मिर्ज़ा 6 साल की थी तब उनके माता-पिता अलग हो गए। 9 साल की उम्र में उनके पिता का देहांत हो गया। उनकी माँ ने अहमद मिर्ज़ा से शादी कर ली। अहमद मिर्ज़ा का उपनाम दीया ने अपने नाम के साथ जोड़ लिया। अहमद मिर्ज़ा की सन् 2004 में मृत्यु हो गयी।

दीया मिर्ज़ा ने अक्टूबर 2014 में अपने प्रेमी साहिल संघा से आर्य समाज तौर-तरीके से शादी की।[३] अगस्त 2019 में, मिर्जा ने अलग होने की घोषणा की।[४][५]

दीया मिर्जा अपने पूर्व पति साहिल संघा के साथ

15 फरवरी 2021 को, मिर्जा ने मुंबई में व्यवसायी वैभव रेखी से शादी की।[६][७][८]

फ़िल्मी जीवन

उन्होनें अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत रहना है तेरे दिल में से की थी। इसमें उन्होनें माधवन के साथ काम किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई पर इस फिल्म का संगीत सफल रहा। इसके बाद उन्होने दीवानापन और तुमको न भूल पाएँगे में काम किया।

२००५ में दीया मिर्ज़ा ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिणिता में काम किया। २००६ में उन्होनें एक बार फिर विधु विनोद चोपड़ा की संजय दत्त के साथ लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म में काम किया। उन्होनें सोनू निगम की म्यूजिक वीडियो "कज़रा मुहब्बत वाला" में भी काम किया। इसके बाद उनकी दस कहानियाँ, फाइट क्लब, अलग, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड और कैश जैसी असफल फिल्में आई।

फिल्में

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
२०१४ बॉबी जासूस स्वयं
२०११ लव ब्रेक जिंदगी नैना
२०१० हम तुम और घोस्ट गहना
लक बाई चांस स्वयं
कुर्बान रेहाना
फल और अखरोट मोनिका गोखले
जय वीरू अन्ना
२००९ किसान प्रिया
२००८ क्रेजी 4 शिखा
२००७ कैश अदिति
शूट आउट एट लोखंडवाला
हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड शिल्पा
दस कहानियाँ
हे बेबी
ओम शाँति ओम
२००६ प्रतीक्षा
अलग पूर्वा पामुलापति राना
लगे रहो मुन्ना भाई
फाइट क्लब अनु चोपड़ा
२००५ कोई मेरे दिल में है सिमरन
ब्लैकमेल
परिनीता गायत्री तात्या
दस अनु धीर
२००४ स्टॉप! शमा
तुमसा नहीं देखा
क्यूँ! हो गया ना... प्रीति (विशेष भूमिका)
२००३ तहज़ीब
२००२ तुमको ना भूल पायेंगे
२००१ दीवानापन किरन चौधरी
रहना है तेरे दिल में रीना मल्होत्रा

पुरस्कार एवं नामंकन

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:commonscat