गुणोत्तर श्रेढ़ी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

गणित में संख्याओं के ऐसे श्रेढ़ी को गुणोत्तर श्रेढ़ी (geometric progression या geometric sequence या GP) कहते हैं जिसके किन्हीं दो क्रमागत पदों का अनुपात अचर (constant) हो। गुणोत्तर श्रेढ़ी का प्रत्येक पद पिछले पद में एक नियत अशून्य संख्या का गुणा करने से प्राप्त होता है। इस नियत संख्या को 'सार्व अनुपात' (common factor) कहते हैं।

उदाहरण के लिये 2, 6, 18, 54, ... एक गुणोत्तर श्रेढ़ी है जिसका सार्व अनुपात है। इसी प्रकार 10, 5, 2.5, 1.25, ... भी एक गुणोत्तर श्रेढ़ी है जिसका सार्व अनुपात 0.5 है। किसी गुणोत्तर श्रेढ़ी का सर्वनिष्त अनुप ऋणात्मक भी हो सकता है ऐसी श्रेढ़ी के पद धनात्मक, ऋणात्मक, धनात्मक .... होते हैं। उदाहरण के लिये

1, −3, 9, −27, 81, −243, ...

एक गुणोत्तर श्रेढ़ी है जिसका सार्व अनुपात −3 है।

किसी गुणोत्तर श्रेढ़ी का सामान्य रूप निम्नलिखित है-

<math>a,\ ar,\ ar^2,\ ar^3,\ ar^4,\ \ldots</math> जिसका सार्व अनुपात r है।

किसी G.P. के तीन क्रमागत पदों <math> a</math>, <math> b</math> and<math> c</math> में निम्नलिखित संबन्ध होता है: <math>b^2=ac</math>

गुणोत्तर श्रेढ़ी (geometric progression) तथा गुणोत्तर श्रेणी (geometric series)

निमनलिखित गुणोत्तर श्रेढ़ी है, इसके पदों के बीच + या - नहीं होता बल्कि उन्हें , से अलग करते हैं-

<math>a,\ ar,\ ar^2,\ ar^3,\ ar^4,\ \ldots</math>

निमनलिखित गुणोत्तर श्रेणी है, इसके पदों के बीच + या - होता है और यह एक 'मान' (value) का द्योतक है-

<math>a + ar + ar^2 + ar^3 + ar^4 + \cdots</math>

अनन्त गुणोत्तर श्रेणी का योगफल a/(1-r) होता है | जहा a अनन्त गुणोत्तर श्रेणी का प्रथम पद तथा r सार्वनुपात है।

गुणोत्तर श्रेणी के सुत्र=

"यदि a अनन्त गुणोत्तर श्रेणी का प्रथम पद तथा r सार्वनुपात है और अंतिम पद हो" तो,

from beginning turn of n=ar(n-1)

last turn=ar(n-1)

from last turn of n=l/r(n-1)

प्रमुख गुण

  • किसी गुणोत्तर श्रेढ़ी का प्रथम पद a तथा सार्व अनुपात r हो तो उसका n-वाँ पद निम्नलिखित सूत्र से निकलेगा-
<math>a_n = a\,r^{n-1}.</math>
  • गुणोत्तर श्रेणी का योग
<math>\sum_{k=0}^{n} ar^k = ar^0+ar^1+ar^2+ar^3+\cdots+ar^n. \,</math>
<math>\sum_{k=0}^n k^s r^k.</math>

अनन्त गुणोत्तर श्रेणी

साँचा:main अनन्त पदों वाली गुणोत्तर श्रेणी का योग उसी दशा में कन्वर्ज करेगा जब उस श्रेणी का सार्व अनुपात का निरपेक्ष मान 1 से कम हो। उदाहरण -

1/2 + 1/4 + 1/8 + 1/16 + · · · एक अनन्त श्रेणी है जो कन्वर्ज करेगी।

अनन्त गुणोत्तर श्रेणी का मान निम्नलिखित सूत्र से ज्ञात किया जा सकता है-

<math>\sum_{k=0}^\infty ar^k = \lim_{n\to\infty}{\sum_{k=0}^{n} ar^k} = \lim_{n\to\infty}\frac{a(1-r^{n+1})}{1-r}= \lim_{n\to\infty}\frac{a}{1-r} - \lim_{n\to\infty}{\frac{ar^{n+1}}{1-r}} </math>

चूंकि:

<math> r^{n+1} \to 0 \mbox{ as } n \to \infty \mbox{ when } |r| < 1.</math>

अतः:

<math>\sum_{k=0}^\infty ar^k = \frac{a}{1-r} - 0 = \frac{a}{1-r}</math>


उदाहरण
<math>\frac12+\frac14+\frac18+\frac{1}{16}+\cdots=\frac{1/2}{1-(+1/2)} = 1.</math>
<math>\frac12-\frac14+\frac18-\frac{1}{16}+\cdots=\frac{1/2}{1-(-1/2)} = \frac13.</math>

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ