आई टी सी लिमिटेड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(आईटीसी लिमिटेड से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
आई टी सी लिमिटेड
नियति सक्रिय

आई। टी.सी. लिमिटेड (पूर्व नाम: इम्पीरियल टोबैको कंपनी),[१] भारत में एक तंबाकू कंपनी है। 1910 में अंग्रेजी तंबाकू कंपनी इम्पीरियल ने इसका गठन किया था। इसका टर्न ओवर $ 4.75 बिलियन है। यह भारत की निजी कंपनियों में कर-पूर्व लाभ की दृष्टि से दूसरे स्थान पर आती है।

2013 के अनुसार इसके लाभ का 30.54% हिस्सा इम्पीरियल टोबैको के पास है।

नाम

  • 1910 में इम्पीरियल टोबैको ऑफ इंडिया लिमिटेड
  • 1970 में इंडियन टोबैको कंपनी लिमिटेड
  • 1974 में आईटीसी लिमिटेड
  • 2001 में आईटीसी एलटीडी

हिस्सेदारी

हिस्सेदारी (as on 31 मार्च 2013 ) हिस्सा
विदेशी कंपनी (मुख्य रूप से British American Tobacco) 30.54%
Foreign Institutional Investors (FII) 19.68%
बैंक, बीमा कंपनी आदि 33.44%
Bodies Corporate 04.91%
सार्वजनिक और अन्य 11.13%
जीडीआरएस 00.30%
कुल 100.00%

ये आकड़े पुराने हो चुके है जल्द ही नवीनतम अपडेट प्रेशित की जायेगी

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ