बजाज ऑटो लिमिटेड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
बजाज ऑटो लिमिटेड
प्रकार Public
उद्योग मोटर वाहन उद्योग
स्थापना 1945
मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र, भारत
प्रमुख व्यक्ति राहुल बजाज (अध्यक्ष), राजीव बजाज (प्रबंध निदेशक)
उत्पाद मोटरसाइकल, तिपहिया वाहन और मोटरवाहन
राजस्व १२,०४३.४८ करोड़ (US$१.५८ अरब)[१]
निवल आय १,७००.११ करोड़ (US$२२३.११ मिलियन)
कर्मचारी 10,250 (2006-07)
मातृ कंपनी बजाज समूह
वेबसाइट www.bajajauto.com

बजाज ऑटो लिमिटेड, भारत की एक निजी और सबसे बडी़ दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। बजाज ऑटो लिमिटेड, बजाज समूह का एक हिस्सा है। इसका मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में और संयंत्र चाकण (पुणे), वालुज (औरंगाबाद) एवं पंतनगर(उत्तराखण्ड) में स्थित हैं। बजाज ऑटो स्कूटर, मोटरसाइकल, ऑटो रिक्शा और मोटरवाहन आदि का निर्माण एवं निर्यात भी करता है।

सन्दर्भ

साँचा:reflist