बावनथड़ी नदी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
बावनथड़ी नदी
Bavanthadi
River
देश साँचा:flagcountry
स्रोत
 - स्थान सिवनी जिला, मध्यप्रदेश
लंबाई ४६ कि.मी. (२९ मील) approx.

भारत के राज्य मध्यप्रदेश के सिवनी जिला के दक्षिणी भाग से निकलती है. यह सिवनी जिल मुख्यालय से १८ किलो मीटर दूर मुंडारा रजोला गांव के जंगल से एक पतली धारा के रूप में निकली है.तथा दक्षिण की ओर बहती हुई उत्तर -पूर्व दिशा में बालाघाट जिला से होते हुए भण्डारा जिले में प्रवेश करती हैँ। लगभग 46 किलोमीटर तक जिले की उत्तरी सीमा बनाती हुई पूर्व की ओर बहती है यद्यपि नदी छोटी है किन्तु अनेक पहाडी नदीयाँ इसमे आकर मिलती है जिससे इसमें सम्पूर्ण वर्ष जल रहता हैँ। यह नदी अंत में वैनगंगा नदी में मिल जाती हैँ।

राजीव सागर बांध (बावनथड़ी)

इस नदी पर राजीव सागर परियोजना मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की अंतर्राज्जीय परियोजना है। परियोजना का निर्माण बालाघाट जिले की तहसील कटंगी के ग्राम कुड़वा एवं महाराष्ट्र के भण्डारा जिले की तहसील तुमसर के समीप बावनथड़ी नदी पर किया गया है। बांध में 8 गेट लगे हुए है बांध की कुल भराव क्षमता 344.40 मीटर है