आई टी सी लिमिटेड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(आईटीसी लिमिटेड से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
आई टी सी लिमिटेड
नियति सक्रिय

आई। टी.सी. लिमिटेड (पूर्व नाम: इम्पीरियल टोबैको कंपनी),[१] भारत में एक तंबाकू कंपनी है। 1910 में अंग्रेजी तंबाकू कंपनी इम्पीरियल ने इसका गठन किया था। इसका टर्न ओवर $ 4.75 बिलियन है। यह भारत की निजी कंपनियों में कर-पूर्व लाभ की दृष्टि से दूसरे स्थान पर आती है।

2013 के अनुसार इसके लाभ का 30.54% हिस्सा इम्पीरियल टोबैको के पास है।

नाम

  • 1910 में इम्पीरियल टोबैको ऑफ इंडिया लिमिटेड
  • 1970 में इंडियन टोबैको कंपनी लिमिटेड
  • 1974 में आईटीसी लिमिटेड
  • 2001 में आईटीसी एलटीडी

हिस्सेदारी

हिस्सेदारी (as on 31 मार्च 2013 ) हिस्सा
विदेशी कंपनी (मुख्य रूप से British American Tobacco) 30.54%
Foreign Institutional Investors (FII) 19.68%
बैंक, बीमा कंपनी आदि 33.44%
Bodies Corporate 04.91%
सार्वजनिक और अन्य 11.13%
जीडीआरएस 00.30%
कुल 100.00%

ये आकड़े पुराने हो चुके है जल्द ही नवीनतम अपडेट प्रेशित की जायेगी

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ