२०१२ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:main article

२०१२ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० फाइनल
Percy,Beloved Sri Lankan cricket fan
टूर्नामेंट २०१२ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०
वेस्टइंडीज श्रीलंका
साँचा:flagicon साँचा:flagicon
१३७/६ १०१
२० ओवर १८.४ ओवर
वेस्टइंडीज ३६ रनों से जीता
तिथि ०७ अक्तूबर २०१२
स्थान आर प्रेमदासा स्टेडियम
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मार्लोन सैम्युल्स (वेस्टइंडीज)
अंपायर अलीम डार (पाकिस्तान)
साइमन टौफ़ल (ऑस्ट्रेलिया)
उपस्थिति ३५,०००
साँचा:alignसाँचा:align

२०१२ का टी२० विश्व कप आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० का चौथा संस्करण था जिसकी मेजबानी श्रीलंका ने की थी।

साल २०१२ के विश्व कप का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में ०७ अक्टूबर २०१२ को खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई टीम को ३६ रनों से परास्त किया था।

मैच में मैन ऑफ़ द मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मार्लोन सैम्युल्स को दिया गया था। इस मैच में विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित २० ओवरों में ६ विकेट खोकर १३७ रन बनाए थे जवाब में श्रीलंका की टीम १८.४ ओवर में मात्र १०१ पर पूरी टीम आउट हो गई थी।[१][२][३][३][४] वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस मुकाबले को जीतने के बाद चौथी ऐसी टीम बन गई थी जिन्होंने आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० का फाइनल जीता हो इससे पूर्व भारत ,पाकिस्तान और इंग्लैंड भी एक-एक बार जीत चुका है।[५][५] इस फाइनल मुकाबले में लगभग ३५,००० की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

सन्दर्भ