सोमेश्वर, उत्तराखण्ड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
साँचा:if empty
कस्बा
साँचा:location map
निर्देशांक: साँचा:coord
देशसाँचा:flag
राज्यउत्तराखण्ड
जिलाअल्मोड़ा
 • घनत्वसाँचा:infobox settlement/densdisp
भाषाएं
 • आधिकारिकहिन्दी, संस्कृत
समय मण्डलआईएसती (यूटीसी+५:३०)
पिन२६३६३७[१]
वाहन पंजीकरणयूके ०१
वेबसाइटuk.gov.in

साँचा:template other

सोमेश्वर उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जनपद में स्थित एक कस्बा है। कोसी और साई नदियों के संगम पर स्थित सोमेश्वर अल्मोड़ा का एक प्रमुख कस्बा है, तथा इसी नाम की एक तहसील का मुख्यालय भी है। सोमेश्वर अल्मोड़ा के उत्तरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों का प्रमुख बाजार है, और यहां करीब ३५० दुकानें हैं।[२] यहां से होकर बागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट तथा कौसानी आदि स्थानों को प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आते जाते हैं। यहां एक ऐतिहासिक शिव मंदिर भी है; जिसे सोमनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता ह । यह 12 वी शताब्दी का मंदिर ह । यहा पर एक पानी का नौला ह ,जिसका पानी हल्का नमकीन ह,जो बहुत पवित्र पानी ह । इस नौले पर नाग आदि बार बार दिखायी देते ह । यही पर मा उत्तराखंड स्टेडियम ह । यही पर ग्राम बमनफलाया में ही कोसी नदी तट पर एक शिव मंदिर ह जिसे कौस्लेश्वर महादेव मंदिर नाम से जाना जाता ह। यहा पर भगवान शिव, लिंग रुप में विराजमान ह । तथा यही पर पहाडी पर मा जयंती माता का मंदिर ह । जिसे स्थानीय भाषा में जैत्कोत मंदिर कहते ह । यहा पर जाने का कठिन पैदल व सीधी चढाइ का मार्ग ह ।

सन्दर्भ