न्यूनकोण त्रिभुज तथा अधिककोण त्रिभुज
(न्यूनकोण त्रिभुज से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
न्यूनकोण त्रिभुज (acute triangle) उस त्रिभुज को कहते हैं जिसके तीनों कोण, न्यूनकोण (90° से कम) हों। अधिककोण त्रिभुज (obtuse triangle) उस त्रिभुज को कहते हैं जिसका कोई कोण, अधिककोण (90° से अधिक) हो। चूँकि त्रिभुज के तीनों कोणों का योग १८० डिग्री होता है, अतः किसी भी त्रिभुज में दो कोण, अधिककोण नहीं हो सकते।
जिस त्रिभुज का एक कोण ९० डिग्री का हो, उसे समकोण त्रिभुज कहते हैं।
समकोण | अधिककोण | न्यूनकोण |
<math>\underbrace{\qquad \qquad \qquad \qquad \qquad \qquad}_{}</math> | ||
Oblique |