शिकार (1968 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
शिकार
चित्र:शिकार (1968 फ़िल्म) पोस्टर.JPG
शिकार का पोस्टर
निर्देशक आत्मा राम
निर्माता आत्मा राम
लेखक अबरार अलवी
ध्रुव चटर्जी
अभिनेता धर्मेन्द्र
आशा पारेख
संजीव कुमार
संगीतकार शंकर-जयकिशन
छायाकार वीके मूर्ति
संपादक वाईजी च्वहण
प्रदर्शन साँचा:nowrap 1968
देश साँचा:flagicon भारत
भाषा हिन्दी

साँचा:italic title

शिकार सन् 1968 में प्रदर्शित हिन्दी भाषा की रहस्यमयी रोमांचक फिल्म है। जिसमें धर्मेन्द्र, आशा पारेख, संजीव कुमार तथा जॉनी वॉकर मुख्य भूमिका में है।

संक्षेप

रात को घर लौटते समय अजय को एक दुर्घत्नाग्रस्त जीप दिखती है जिसमें किरण बेहोश पडी होती है। वह उसे अपने घर ले जाता है लेकिन सुबह होते ही किरण उसे बिना बताए वहाँ से चली जाती है। उसी दिन अजय को पुलिस इंस्पेक्टर राय से पता चलता है कि उसके मित्र नरेश माथुर का किसी ने खून कर दिया है। एक स्टेज शो के दौरान उसकी मुलाकात एक बार फिर किरण से होती है, जान-पहचान निकालने पर पता चलता है कि वह रिटायर्ड कमीश्नर शर्मा की बेटी है। खून की जांच पडताल में इंस्पेक्टर राय का संदेह नरेश की मंगेतर किरण पर जाता है, जो खून की रात नरेश से मिलने भी गई थी। कहानी के आगे बढने के साथ कई और रहस्यो से भी पर्दा उठता है।

चरित्र

अभिनेता भूमिका
धर्मेन्द्र अजय सिंह
आशा पारेख किरण
संजीव कुमार पुलिस इंस्पेक्टर राय
रहमान शर्मा
हेलन वीरा
बेला बोस महुआ
जॉनी वॉकर तेजू
मनमोहन रॉबी
रमेश देव नरेश माथुर
मृदुला रानी विमला देवी
श्याम कुमार महुआ के पिता

संगीत

फ़िल्म के गीत हसरत जयपुरी ने लिखे है तथा संगीत शंकर-जयकिशन ने दिया है।

# गीत गायक
1 पर्दे में रहने दो आशा भोंसले
2 जबसे लगी तोसे नजरिया आशा भोंसले, लता मंगेश्कर
3 मैं अलबेली प्यार जताकर आशा भोंसले
4 हाए मेरे पास तो आ आशा भोंसले
5 मेरे सरकार मेरी आहों का असर महेन्द्र कपूर, कृष्णा काले
6 शिकार करने को आए मोहम्मद रफ़ी

रोचक तथ्य

  • यह फ़िल्म सन् 1968 में धर्मेन्द्र की दूसरी हिट फ़िल्म साबित हुई, उनकी अन्य हिट फ़िल्म आँखें भी इसी वर्ष प्रदर्शित हुई।
  • यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर गोल्डन जुबली साबित हुई।
  • निर्देशक आत्मा राम गुरु दत्त के बडे भाई थे।

नामांकन और पुरस्कार

फ़िल्म ने 16वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते।

श्रेणी उम्मीदवार परिणाम
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार संजीव कुमार Won
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार आशा भोंसले Won
सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता पुरस्कार जॉनी वॉकर Won
सर्वश्रेष्ठ ध्वनि रचना पुरस्कार पी ठक्करसे Won
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार हेलन Nominated

बाहरी कड़ियाँ