विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
दो बराबर परन्तु विपरीत प्रकार के बिन्दु आवेश एक-दूसरे से अल्पतम दूरी पर स्थित होते हैं। तो उनमें से किसी एक आवेश तथा दोनो आवेशों के बीच की दूरी के गुणनफल को वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण'p' कहते हैं।

वास्तव में वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण उस निकाय में हुए आवेशों के ध्रुवीकरण को मापता है और इसकी इकाई कूलॉम-मीटर है।

प्रकृति मे विभिन्न स्थितियों मे वैद्युत द्विध्रुव प्रकट होता है। दोनो आवेशो को मिलाने वाली रेखा को द्विध्रुव की अक्ष कहते हैं। यदि वैद्युत द्विध्रुव के दोनो आवेश -q तथा +q कूलॉम हों तथा उनके बीच की दूरी 2a मीटर हो, तब वैद्युत द्विध्रुव का आघूर्ण ( p = q.2a) होता है।

            वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण एक सदिश है जिसकी दिशा प्रायः ऋणात्मक आवेश से धनात्मक आवेश की ओर  होती है |
                    वैधुत द्विध्रुव= ऐसा निकाय जिसमे दो बराबर परन्तु विपरीत प्रकार के आवेश {+q or-q } एक दूसरे से 2a(मीटर) दूरी पर हो तो उसे वैधुत द्विध्रुव कहते हैं।

सरल परिभाषा

यदि दो बराबर के बिन्दु आवेश (चार्ज) हों - एक ऋणात्मक और दूसरा धनात्मक - जिन्हें +q और −q लिखा जाये और उन दोनों के बीच का (ऋणात्मक से धनात्मक दिशा में जाता हुआ) विस्थापन सदिश (डिसप्लेसमेंट वेक्टर) d हो, तो अगर विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण को p द्वारा दिखाया जाये तो वह इस प्रकार होगा:

<math>
\mathbf{p} = q\mathbf{d}

</math>

इसमें p की दिशा भी ऋणात्मक से धनात्मक की ओर होगी।

यदि बहुत से बिन्दु आवेश हों तो उनका विद्युत द्विध्रुवाघूर्ण निम्नलिखित तरीके से परिभाषित किया जाता है-

<math>{\mathbf p}=\Sigma_i\ q_i{\mathbf r}_i</math>,

जहाँ <math>{\mathbf r}_i</math> , आवेश <math>q_i</math> का स्थिति सदिश है।

विद्युत क्षेत्र E में रखे द्विध्रुव पर लगने वाला बलाघूर्ण
<math>{\mathbf M}={\mathbf p}\times{\mathbf E}</math>.

कुछ अणुओं के विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण

जल (H2O) के अणु का विद्युत द्विध्रुवाघूर्ण
−δ: ऋणात्मक आवेश
+δ: धनात्मक आवेश
p: द्विध्रुव आघूर्ण
कुछ अणुओं के विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण[१]
अणु द्विध्रुवाघूर्ण
Debye में
द्विध्रुवाघूर्ण
10−30 C·m में
CO[२] 0,11 0,367
HF[२] 1,826178 6,0915
HCl[२] 1,109 3,700
HBr[२] 0,827 2,759
HI[२] 0,448 1,495
NH3[२] 1,471 4,907
PF3[३] 1,025 3,419
H2O[४] 1,84 6,152
H2S[२] 0,97 3,236
CH2O[५] 2,34 7,806
NaCl[६] 8,5 28,356
KF[४] 7,33 28,690
KCl[४] 10,48 34,261
KBr[४] 10,41 34,728
KI[४] 11,05 30,825
CsCl[२] 10,387 34,647

सन्दर्भ

  1. Bei einer Temperatur von 20 °C und einem Druck von 101,325 kPa.
  2. David R. Lide: CRC Handbook of Chemistry and Physics. 87. Auflage. B&T, ISBN 0-8493-0487-3.
  3. David Frank Eggers: Physical chemistry. Wiley, ISBN 978-0-471-23395-4, p. 572 (साँचा:Google Buch).
  4. BI Bleaney, Betty Isabelle Bleaney, Brebis Bleaney: Electricity and Magnetism, Volume 2 Third Edition. OUP Oxford, ISBN 978-0-19-964543-5, p. 303 (साँचा:Google Buch).
  5. Jean-Marie André, Joseph Delhalle, Jean Luc Brédas: Quantum Chemistry Aided Design of Organic Polymers An Introduction to the Quantum Chemistry of Polymers and Its Applications. World Scientific, ISBN 978-981-02-0004-6, p. 89 (साँचा:Google Buch).
  6. Jacob N. Israelachvili: Intermolecular and Surface Forces Revised Third Edition. Academic Press, ISBN 978-0-12-391927-4, p. 72 (साँचा:Google Buch).

इन्हें भी देखें