मोल्यासी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:infobox


मोल्यासी [१]राजस्थान राज्य (भारत) के सीकर जिले से 18 किमी. दूर पश्चिम की ओर स्थित एक गाँव है। यहाँ की जनसंख्या करीब 2000 है। नामकरण का आधार :- मो + ल्यासी = मोहित कर + लाने वाली । वह ग्राम जो भद्रपुरुषों को मोहित कर अपने पास बुला ले ।

यातायात के साधन

सीकर से यहाँ पहुँचने के दो रास्ते है। पहला तो सीकर सालासर बस स्टेण्ड से सालासर रास्ते पर गाँव फागलवा उतरना पड़ता है, फागलवा से गाँव 3.65 किमी. पड़ता है। फागलवा से सार्वजनिक यातायात साधन नहीं है दूसरा रास्ता सीकर सालासर बस स्टेण्ड या डीडवाना स्टेण्ड जहाँ से चलते ही प्रिंस विद्यालय और जयपुर बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 को पार करते हुए गाँव बलरामपुरा व पालवास और उसके बाद तासर छोटी से गुजरते हुए इस गाँव में पहुँचा जा सकता है। गाँव में अभी तक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा की सुविधा नहीं है, लेकिन निजी बसे चलती है। उसमे सबसे पहले सुबह 8:00 पूर्वाह्न एक बस आती है।

वापसी के लिए सीकर में सालासर बस स्टेण्ड या डीडवाना स्टेण्ड जहाँ से 1:45 अपराह्न पर एक बस चलती है जो गाँव मोल्यासी से 2:20 अपराह्न से गुजरती हुई आगे डीडवाना चली जाती है। उसके बाद एक और बस वही से 7:00 अपराह्न पर चलती है जो 07:45 अपराह्न पर गाँव पहुँचती है। सीकर के अलावा गाँव से कोई और बड़ा शहर नहीं लगने के कारण और कोई बड़े साधन भी नहीं है लेकिन गाँव के लिए जिला सीकर नज़दीक होना बहुत फायदेमंद है। राजधानी जयपुर भी बहुत ज्यादा दूर नहीं है मात्र 125 किमी. है।

सामाजिक स्थिति

गाँव मोल्यासी ग्राम पंचायत - दुगोली (मोल्यासी +दुगोली +जगतपुरा ) पं.स.धोद (सीकर) के अन्तर्गत आता है एवं वर्तमान में गाँव का ही जगदीश वर्मा सरपंच है जो अनुसूचित जनजाति के कोटे से सरपंच बना है। जाट व राजपूत बाहुल्य इस गाँव में ब्राह्मण, जाँगिड, मीणा, जाट, सैन, सोनी, कुमावत राजपूत, नायक, मेघवाल, मिहत्तर, सहित बावरिया जाति के लोग निवास करते है।

शिक्षा व्यवस्था

गाँव में एक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व एक निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय है । राजकीय विद्यालय आजादी से पहले का है, इसीलिए बहुत वर्षों पहले आसपास के गाँवो के लोग यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आते थे। लेकिन गाँव वालों की अनदेखी व विकास नहीं होने के कारण अभी भी केवल उच्च प्राथमिक तक ही है। गाँव के छोटे बच्चों की शिक्षा व पोषण के लिए 2 आँगनबाड़ी केन्द्र और आसपास ढाणियों के बच्चो की पढाई लिए 2 राजीव गाँधी शिक्षा केन्द्र भी है।

स्वास्थ्य व्यवस्था

गाँव में 2 स्वास्थ्य केन्द्र है, ज्यादा गम्भीर स्थिति मे सीकर के कल्याण अस्पताल में उपचार कराया जाता है।

धार्मिक केन्द्र

धार्मिक स्थानों में यहाँ ठाकुर जी,घोट्याणा बालाजी, भोम्याजी, शिव जी, और भी अनेक मन्दिर व धार्मिक स्थान है।श्री बालाजी गौशाला भी दर्शनीय स्थलों में से एक है ।साँचा:गाँव में ११ जून २०२० को लगभग अर्द्ध शताब्दी से भी अधिक वर्षों बाद टिड्डी दल का आगमन हुआ । हानि नहीं

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।