कुमावत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

कुमावत एक भारतीय हिन्दू जाति है, जिसका परम्परागत कार्य भवन (स्थापत्य) निर्माण हैं। दुर्ग, क़िले, मंदिर इत्यादि के निर्माण व मुख्य चित्रकारी का काम कुमावत समाज के लोगों द्वारा ही जाता था। कुछ लोग अज्ञानतावश कुमावत और कुम्हार (प्रजापत) को एक ही समझ लेते है, लेकिन दोनों अलग - अलग जातियां है। कुमावत जाति के कुछ लोग शुरू में भवन बनाने का काम करते थे, जबकि कुम्हार जाति के लोग मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते थे।

प्रसिद्ध व्यक्ति