बलुखेड़ा गाँव, कोइल (अलीगढ़)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:asbox

साँचा:asbox

बलुखेड़ा
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला अलीगढ़
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अवधी, बुंदेली, भोजपुरी, ब्रजभाषा, पहाड़ी, उर्दु, अंग्रेज़ी
  साँचा:collapsible list
आधिकारिक जालस्थल: http://aligarh.nic.in

साँचा:coord

गांव बालूखेड़ा इंडिया के उत्तर प्रदेश राज्य के अलीगढ़ जिले की कोल तहसील के धनीपुर ब्लॉक में स्थित है । जिसका पिनकोड-202121 है।

केसे पहुंचे- अलीगढ़ गांधी पार्क बस स्टैंड से अलीगढ़ कानपुर हाईवे(NH91) पर अकराबाद की तरफ नानऊ नहर से पहले स्थित है।

गांव की मुख्य उपलब्धियां- अलीगढ़ जिले का एकमात्र ऐसा गांव है जिसमे दो दो बार महायज्ञ हो चुके है। जिसमे बामदेव जी महाराज आ चुके है।

गांव की जनसांख्यिकी- बालूखेड़ा गांव की जनसंख्या लगभग 2200 के करीब है। गांव मे प्रजापति जाति की लोगो की जनसंख्या सर्वाधिक है। जबकि कडेरे जाति के सबसे कम लोग है ।



भूगोल

जनसांख्यिकी-गांव की जनसंख्या करीब 2200है।

जिसमे प्रजापति जाति के लोग सर्वाधिक है। जबकि कडेरे जाति की जनसंख्या सबसे कम है।

अन्य जातीय- ब्राह्मण, ठाकुर, लोधी, नाई, धीमर,जाटव,खटीक,धोबी,बाल्मिकी,गुसाई

यातायात- अलीगढ़ बस स्टैंड से अकराबाद की बस मैं बैठे और अकराबाद से 5km पहले बस से उतरे।

आदर्श स्थल-अंग्रेजो द्वारा बनवाई गई नील की कोठिया।

ब्राह्मण का शिव मंदिर ।

योगेंद्र पाल सिंह का शिव मंदिर

नौबत सिंह का मंदिर

शिक्षा-लगभग 90% है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ