उखलाना गाँव, कोइल (अलीगढ़)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox

उखलाना
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश साँचा:flag
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला अलीगढ़
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अवधी, बुंदेली, भोजपुरी, ब्रजभाषा, पहाड़ी, उर्दु, अंग्रेज़ी
  साँचा:collapsible list
आधिकारिक जालस्थल: http://aligarh.nic.in

साँचा:coord

उखलाना कोइल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश स्थित एक गाँव है।

भूगोल

बड़ा गाँव उखलाना हरदुआगंज थाना के अंतर्गत आता है। यह रामघाट रोड से २ किलोमीटर(पश्चिम) कासिमपुर पॉवर हॉउस कि तरफ पड़ता है। इस गाँव के तीनो तरफ पक्का रोड है। हरदुआगंज से इसकी दूरी ५ किलोमीटर है और दूसरी तरफ पॉवर हॉउस (हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना) से इसकी दूरी ४ किमी है। यह गाँव अलीगढ जनपद मुख्यालय से १६ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

उखलाना गाँव कोइल तहसील के धनीपुर विकासखण्ड के अंतर्गत पड़ता है। गाँव में अंदर जाने वाली सारी सड़के पक्की है। गाँव से निकालने वाले पानी के लिए गाँव के चारो और पोखरे है और एक तरफ बम्बा भी है जो सिंचाई के उद्देश्य से है। गाँव के हर प्रवेश द्वार पर मंदिर स्थापित है और गाँव में एक पंचायत घर भी है जो लोगो के सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

== जनसांख्यिकी == हमारे गाँव की 2021 में लगभग 2400 है गांव के बहुत से परिवार रोजगार की तालाश में शहरों की ओर चले गए हैं जो कभी कभी गांव में आते रहते है।

यातायात

वैसे तो आजकल हर जगह लोग व्यक्तिगत वाहन का प्रयोग करते हैं लेकिन आज भी ग्रामीण परिवेश के लोग सार्वजनिक वाहन का प्रयोग ही करते हैं यातायत कि नजरिये से देखा जाये तो अलीगढ से १४ किमी रामघाट रोड पे कलाई बम्बा चौराहा या स्फेद्पुरा या साधू आश्रम से रास्ता है जो २ किमी पश्चिम कि तरफ है। अतरौली से यहाँ कि दूरी १४ किलोमीटर है जो कि अलीगढ कि तरफ है।

इस गाँव में कोई भी वाहन पहुँच सकता है। गाँव तक पक्की सड़क है यह हरदुआगंज विद्युतगृह से ४ किमी कि दूरी पर है।

आदर्श स्थल

गांव के हर प्रवेश द्वार पर विभिन्न मंदिर हैं जैसे माँ पथवारी मंदिर, हनुमानजी मंदिर, व शीतला माता मंदिर, ये एक रास्ते पर है दूसरे रास्ते शनि देव मंदिर, व शिव मंदिर है, तीसरे रास्ते पर श्री जाहर वीर गोगा जी व काली मंदिर है और एक अन्य रास्ते पर माता मंदिर है व गांव के अंदर भी कई मंदिर हैं महाकाली माता मंदिर जिसकी दूर दूर तक बहुत मान्यता है हर सोमवार बहुत से श्रदालु माता के दर्शन के लिए आते हैं जो कि गाँव का आदर्श स्थल है गांव के बीचोबीच भीत पुराना शिव मंदिर है जिसमें लोगो की बहुत श्रध्दा है।।

शिक्षा

गाँव में तीन माध्यमिक विद्यालय है और एक मॉडर्न स्कूल है।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ