दिविक रमेश

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

दिविक रमेश हिन्दी के सुप्रतिष्ठित कवि,आलोचक और बाल-साहित्यकार हॆं।

ज़िन्दगी

दिविक रमेश का जन्म 6फरवरी, 1946,(वास्तविक: 28 अगस्त 1946)को दिल्ली के गांव किराड़ी में हुआ था। इनका वास्तविक नाम रमेश चंद शर्मा है।

मुख्य कृतियाँ

कविता संग्रह

  • गेहूँ घर आया है
  • खुली आँखों में आकाश
  • रास्ते के बीच
  • छोटा-सा हस्तक्षेप
  • हल्दी-चावल और अन्य कविताएँ
  • बाँचो लिखी इबारत
  • वह भी आदमी तो होता है
  • फूल तब भी खिला होता
  • खण्ड-खण्ड अग्नि (काव्य नाटक)
  मां गांव में है
  वहां पानी नहीं है

आलोचना

  • नए कवियों के काव्य-शिल्प सिद्धांत
  • संवाद भी विवाद भी
  • कविता के बीच से
  • साक्षात त्रिलोचन
  समझा-परखा
  हिन्दी बाल-साहित्य: कुछ पड़ाव

बाल साहित्य

  • 101 बाल कविताएँ
  • समझदार हाथी : समझदार चींटी
  बंदर मामा
  • हँसे जानवर हो हो हो
  • कबूतरों की रेल
  • बोलती डिबिया
  • देशभक्त डाकू
  • बादलों के दरवाजे
  • शेर की पीठ पर
  • ओह पापा
  • गोपाल भांड के किस्से
  • त से तेनालीराम
  • ब से बीरबल
  • बल्लूहाथी का बालघर (बाल-नाटक)
मुसीबत की हार (बाल नाटक)
मैं हूं दोस्त तुम्हारी कविता (चुनी हुई कविताएं)
लू लू की सनक (कहानियां)
मेरे मन की बाल कहानियां
बचपन की शरारत (सम्पूर्ण गद्य रचनाएं)
फूल भी फल भी (संस्मरण)

संपादन

  • निषेध के बाद
  • हिन्दी कहानी का समकालीन परिवेश
  • बालकृष्ण भट्ट
  • प्रतापनारायण मिश्र
  • आंसांबल
  • दिशाबोध
  • दूसरा दिविक

सम्मान

  1. गिरिजाकुमार माथुर स्मृति पुरस्कार
  2. सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार
  3. दिल्ली हिंदी अकादमी का साहित्यिक कृति पुरस्कार
  4. साहित्यकार सम्मान बाल तथा साहित्य पुरस्कार
  5. एन.सी.ई.आर.टी. का राष्ट्रीय बाल साहित्य पुरस्कार
  6. बालकनजी बारी इंटरनेशनल का राष्ट्रीय नेहरू बाल साहित्य अवार्ड
  7. इंडो-रशियन लिटरेरी क्लब, नई दिल्ली का सम्मान
  8. अनुवाद के लिए भारतीय अनुवाद परिषद
  9. दिल्ली का द्विवागीश पुरस्कार
  10. श्रीमती रतन शर्मा बाल-साहित्य पुरस्कार

11.साहित्य अकादेमी बाल-साहित्य पुरस्कार, 2018 12. बाल भारती पुरस्कार, उ.प्र.हिन्दी संस्थान