जेट एयरवेज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
SM Centre, former head office
Airbus A330-202 VT-JWL

जेट एयरवेज भारत की सबसे बड़ी निजी विमान सेवा है।


जेट एयरवेज एक प्रमुख विमानन सेवा है जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। अगर विस्तार के आधार पर वरीयता क्रम की चर्चा की जाए तो यह एयर इंडिया के बाद दूसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा है, परन्तु हमेशा स्पाइस जेट तथा इंडिया गो जैसे प्रतियोगियों से आगे रहती है।[१]

इतिहास

जेट एयरवेज़ की स्थापना सन १९९२ में एक एयर टैक्सी परिचालक के तौर पर हुई थी जिसके बाद से ५ मई १९९३ से इसनें व्यावसायिक परिचालन प्रारंभ किया। उस समय इसके विमान बड़े में ४ बोइंग ७३७-३०० विमान थे। वहीँ मार्च २००४ से इसने चेन्नई से कोलम्बो सेवा की शुरुआत करके अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा की शुरुआत की। इसके उपरांत कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया पर इसके ८०% स्टॉक्स का नियंत्रण नरेश जी गोयल के पास रहता है, जैसा की उनका इस कंपनी पर मालिकाना हक भी है।[१]

सेवा स्थल

जेट एयरवेज ५२ घरेलु तथा २१ अंतर्राष्ट्रीय स्थलों के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करता है। इस प्रकार से यह एशिया, योरोप, तथा उत्तरी अमेरिका जैसे १९ देशों में कुल ७३ स्थलों से अपनी विमान सेवाएँ प्रदान करता है।

इसका परिचालन मुंबई के छत्रपति शिवाजी अन्तराष्ट्रीय विमान पत्तन से होता है जो की इस विमानन सेवा के लिए एक प्राथमिक स्थान तथा रख रखाव केंद्र की तरह भी काम करता है। इन सब के अतिरिक्त यह भारत में बंगलौर के केम्पेगोव्डा अन्तराष्ट्रीय विमान पत्तन, चेन्नई अन्तराष्ट्रीय विमान पत्तन, दिल्ली के इंदिरा गाँधी अन्तराष्ट्रीय विमान पत्तन, कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तराष्ट्रीय विमान पत्तन तथा पुणे विमान पत्तन से संचालन करता है।[२]

यह १४ अप्रैल २०१० से मुंबई और जोहान्सबर्ग के बीच प्रतिदिन सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। संदर्भ: शेयर मंथन


बेडा

अक्टूबर २०१३ के आंकड़ों के अनुसार जेट एयरवेज के बेड़े में निम्नलिखित विमान सम्मिलित हैं जिनकी औसत आयु ५.४ वर्ष है।[३][४][५][६],[७]

जेट एयरवेज बेडा
विमान सेवा में आदेश यात्री टिपण्णी
एफ जे वाय कुल
एरबस ए३३०-२०० १०
३० १९६ २२६
एरबस ए३३०-३०० ३४ २५९ २९३
ए-टी-आर ७२-५०० १६ ६२ ६२
६८ ६८
ए-टी-आर ७२-६०० ६८ ६८ जेट कनेक्ट के लिए संचालित
बोईंग ७३७-७०० १६ १०२ ११८ जेट कनेक्ट के लिए संचालित
बोईंग ७३७-८०० ४८ २२ १६ १३८ १५४ इनमें से ६ जेट कनेक्ट के लिए संचालित
१६२ १७०
बोईंग ७३७-९०० २८ १३८ १६६ इनमें से २ जेट कनेक्ट के लिए संचालित
बोइंग ७3७ मैक्स ८ ५० २०१७ से सेवा में प्रवेश
बोईंग ७७७-३०ई आर १० ३0 २७४ ३१२ टर्किश विमानन सेवा की लिए ३ किराये पर
३0 ३१२ ३५0
बोईंग ७८७-९ १० टी-बी-ए २०१५ से वितरण शुरू
एकुल १०० ८६

सेवाएँ

जेट एयरवेज नयी नयी सुविधाओं को बढावा देने के साथ- साथ विलासिता में इजाफा करता रहता है। अभी हाल फ़िलहाल में ही नवीन एरबस ए ३००-२०० तथा बोईंग ७७७-३०० ई आर के आगमन से इसने नयी केबिन का प्रस्तुतीकरण किया है तथा हर क्लास में सीट्स को और अधिक आरामदायक बना दिया है।[८]

पुरूस्कार एवं सम्मान

इसे अनेक पुरूस्कार एवं सम्मान मिले हैं जिनमें से प्रमुख पुरूस्कार निम्नलिखित हैं-

  • भारत का पॉपुलर डोमेस्टिक एयरलाइन, सैट २००६ पुरुस्कार में
  • भारत की विमानन सेवा पुरूस्कार वर्ल्ड ट्रेवल अवार्ड्स में, २००६
  • बेस्ट टेक्निकल डिस्पेच रेलिबिलिटी २००२ में बेबर के द्वारा[९]

इन्हें भी देखें

  • नरेश गोयल
  • जेटलाइट
  • लिस्ट ऑफ़ एयरलाइन्स इंडिया
  • लिस्ट ऑफ़ एयरपोर्ट्स इन इंडिया
  • लिस्ट ऑफ़ कम्पनीज इन इंडिया
  • ट्रांसपोर्ट इन इंडिया

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ

jijiij