गौतम बुद्ध के महालक्षण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

परम्परागत रूप से माना जाता है कि गौतम बुद्ध में ३२ महापुरुष-लक्षण विद्यामान थे। मान्यता है कि ये ३२ लक्षण चक्रवर्ती राजाओं में भी विद्यमान होते हैं। दीर्घनिकाय के लक्खन सुत्त में ३२ लक्षणों का वर्णन है। मज्झिम निकाय के ब्रह्मायु सुत्त में भी इन लक्षणों की चर्चा है।

ये ३२ मुख्य लक्षण ये हैं-

१ सुप्पतिट्ठितपादो – ( सुप्रतिष्ठित पादौ ) -- समतल पाँव

२ चक्रवरन्कित -- दोनों पाँवों के तलुवों पर १००० कड़ियों वाले चक्र

३ आयातपण्हि ( आयत पार्ष्णि ) -

४ दीघङ्गुलि (दीर्घाङ्गुलि) – हाथ और पैर की अंगुलियां लम्बी

५ मुदुतलुनहत्थपादो ( मृदुतरुणहस्त पाद )

६ जाल हत्थोपादो ( जाल हस्त पाद )

७ उस्सङ्गपादो ( उस्सन्ख पाद )

८ एणिजङ्ख ( एणी जँघ)

९ परिमसति परिमज्जति ( आजान बाहु ) -- घुटने तक लम्बी बाहें

१० कोसोहितवत्थगुह्यो ( कोषाच्छादित वस्ति गुह्य )

११ सुवर्णवण्णो – ( सुवर्ण वर्ण ) -- सोने के रंग की त्वचा

१२ सुखुमच्छवि ( सूक्ष्मछवि )-

१३ एकेकलोमो ( एक एक लोम )

१४ उद्धग्गलोमो ( उर्ध्वाग्रलोम )

१५ ब्रह्मुजुगतोझ ( ब्राह्मऋजु- गात्र )

१६ सत्तुस्सदो ( सप्त उद्सद )

१७ सीहपुब्बद्धकायो ( सिंहपूर्वार्धकाया ) -- छाती सहित काया का मध्यभाग सिंह जैसा हो

१८ चितन्तरसो ( चिताँतराँस )

१९ निग्रोधपरिमण्डलो ( न्यग्रोध परिमण्डल )

२० समवट्टक्खन्धो – ( समवर्त स्कन्ध )-

२१ रसग्गसग्गी (रस रसाग्रि)

२२ सीहहनु (सिंहहनु) - सिंह के समान सुन्दर दाढ

२३ चत्तालिस दन्तो (चत्तालिस दन्त) -- चालीस दांत

२४ समदन्तो (समदन्त) -- दाँत आगे-पीचे न हों, समान पंक्तिबद्ध हों

२५ अविरलदन्तो (अविवर दन्त ) -- दांतों के बीच छिद्र न हों

२६ सुसुक्कदाठो (सुशुक्लदाढ) --

२७ पहूतजिव्हो (प्रभूतजिव्हा) -- लम्बी जिह्वा

२८ ब्रह्मस्सरो (ब्रह्मस्वर) --

२९ अभिनीलनेत् (अभिनीलनेत्र) -- अलसी जैसे नीले नेत्र

३० गोपखुमो (गो पक्ष्म) --

३१ ओदाता उण्णा (श्वेत उर्णा)

३२ उण्हीससीसो (उष्णीष शीर्ष)

सुमिरो रे भवानी हे महामाया ,कोलिय देश जन्मिव हे देवी ,कपिलवस्तु बसलिव हे माया ..सुमिरो रे भवानी हे महामाया ,रहलिव सुप्रबुद्ध की दुलारी रे महामाया .....इस बोल से ही दलित लोग देवी का कीर्तन गाते है इस कीर्तन गीत को एक पुरुष साडी पहन करके नाचता है अन्य लोग मृदंग नुपुर और कई वाद्ययंत्र बजा करके नृत्य करते गाते है देवी को धार और लप्सी पूडी पंच मेवा आदि चढाते है साथ ही नये फसल धान पर चावल का भोजन और गेहूँ के समय लप्सी पूडी चढाते है साथ ही भगवान बुद्ध के जन्म का प्रतीक सफेद कमल पुष्प (कोईयां) और महामाया के गर्भ का प्रतीक काले रंग से रंगी मिट्टी की बनी हाथी चढाते है गावों मे भगवान बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक मिट्टी की बनी घोडे के समीप जेवनार (खीर) चढाते है प्राचीन काल मे यहां के लोग धान को धन (सम्प्रदा )समझते थे खेत से जब रासि घर लाकर भंडार कर लेते थे तब महामाया देवी के सम्मान मे दीपक जलाते थे

बाहरी कड़ियाँ