गांधी इंटरमीडिएट स्कूल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज
गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज
स्थापना द्वारा: श्री ए डी पंडित, १९४८ में
प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार कौशिक
स्थिति साँचा:flagiconदेहरादून, उत्तराखंड, भारत
संबंद्धता उत्तराखंड शिक्षा और पऱीक्षा परिषद
विद्यार्थी ५३० अनुमानित
प्रकार सरकारी विद्यालय
मुखपृष्ठ

गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज11/1 गांधी रोड देहरादून, उत्तराखंड पर स्थित एक सरकारी विद्यालय है। इसकी स्थापना श्री ए डी पंडित, द्वारा १९४८ में की गई थी।

विद्यालय के बारे में सामान्य जानकारी इस प्रकार है:-

  • देहरादून में स्थिति : 11/1 गांधी रोड रोड, देहरादून, जिला - देहरादून, उत्तराखंड - 248001
  • दिशा : यह घंटाघर से 300 मीटर की दूरी पर डिसपेंसरी रोड पर स्थित है।
  • समय :
    • गर्मी में 7:30 सुबह से 1:00 दोपहर
    • सर्दी में 9:30 सुबह से 3:50 शाम
  • कार्य दिवस : सोमवार से शनिवार।
  • अन्य विशेषतायें/विशेष रुचि : इस विद्यालय में लगभग 450 छात्र हैं और यहां नर्सरी से लेकर १२ वीं तक कक्षाएँ है। इस विद्यालय में कम्प्यूटर और विज्ञान प्रयोगशाला भी है। सन 2013 मैं तात्कालीन माननीय शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी जी द्वारा ई क्लासेज का उदघाटन किया था तब से छात्रों को निशूल्क प्रोजेक्टर द्वारा चित्रों एवं फिल्मों के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों को ऑनलाइन नेट के माध्यम से भी निशुल्क पढ़ाया जा रहा है। यहां कला, विज्ञान तथा वाणिज्य की पढ़ाई होती है। यहां एन.सी सी एवं एन एस एस के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जाता है।
2007 मैं प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार कौशिक को नये टेक्नॉलॉजी ईक्लासेज एवं ऑनलाइन छात्रों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने हेतु वर्ष 2007 में प्रिय शिक्षक पुरस्कार एवं 2009-2010 मैं शैलेशमटियानी राज्य पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। 

वर्तमान मैं विधालय के प्रबंधक श्री के.एस.रावत.जी है । जिनकी प्रेरणा से विधालय चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। यहां के पूर्व प्रमुख छात्र 1-प्रेम चंद अग्रवाल 2018 वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष2-तरुण विजय पूर्व सांसद राज्य सभा 3-प्रीतमसिंह वर्तमान2018 कांग्रेस अध्यक्ष 4- विनय गोयल महानगर अध्यक्ष 5-देवेंद्र भसीन प्राचार्य डी ए वी पी जी कॉलेज देहरादून 6-नंद नंदन पांडे पूर्व शिक्षा निदेशक उत्तराखंड 7-राजीव जैन पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार 8-अनिल गांधी सचिव बार एसोसिएशन 9-पशुपति नाथ पांडेय जिलाधिकारी प्रदीप मलासी एस डी एम रुद्रपुर 10 उमेश एवं नीरज अग्रवाल प्रमुख व्यवसायी 11-अजय कश्यप सी ए 12-प्रदीप कुमार आर्य उत्तर प्रदेश बी एस एन एल चेयरमैन 12- शैलेंद्र अमोली स्टाफ आफिसर शिक्षा निर्देशालय 13 राहुल कुमार ब्रांच मैनेजर देहरादून आदि