साधू राम इंटर कॉलेज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
साधू राम इंटर कॉलेज
स्थापना द्वारा: श्री शाडू राम महेंद्रू, १९२६ में
प्रधानाचार्य श्री भारत वीर सिंह रावत
स्थिति साँचा:flagiconदेहरादून, उत्तराखंड, भारत
संबंद्धता उत्तराखंड शिक्षा और पऱीक्षा परिषद
विद्यार्थी ५०० अनुमानित
प्रकार सरकारी विद्यालय

साधू राम इंटर कॉलेज देहरादून, उत्तराखंड के राजा रोड में स्थित एक सरकारी विद्यालय है। इसकी स्थापना श्री शाडू राम महेंद्रू द्वारा १९२६ में की गई थी। यह देहरादून रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर, राजा रोड में स्थित है।

विद्यालय के बारे में सामान्य जानका

विद्यालय के बारे में सामान्य जानकारी इस प्रकार है:-

  • देहरादून में स्थिति : ८६, राजा रोड, देहरादून, जिला - देहरादून, उत्तराखंड - २४८ ००१
  • दिशा : यह देहरादून रेलवे स्टेशन से ७०० मीटर की दूरी पर राजा रोड पर स्थित है।
  • समय :
    • गर्मी में 7:15 सुबह से 1:00 दोपहर
    • सर्दी में 9:15 सुबह से 3:30 अपराह्न
  • कार्य दिवस : सोमवार से शनिवार।
  • अन्य विशेषतायें/विशेष रुचि : इस विद्यालय में लगभग ५०० छात्र हैं। यहां कक्षा एक से लेकर १२ वीं तक है। इस विद्यालय में कम्प्यूटर और विज्ञान प्रयोगशालाएं भी है और १०वीं के बाद यहां केवल विज्ञान एवं वाणिज्य की पढ़ाई होती है। वर्तमान मे विद्यालय मे श्री श्रवण कुमार शर्मा प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है इसकी एक शाखा जी एम एस रोड पर स्थित है जहां पर खेल का मैदान एवं कृषि भूमि है । इस विद्यालय में गरीब छात्र तथा छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है ।

विद्यालय मे समाज के गरीब लोगों को निशुल्क विवाह हेतु मैदान उपलब्ध कराया जाता है ।