खाज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
'खाज'
वर्गीकरण एवं बाह्य साधन
Sarcoptes scabei 2.jpg
सार्कोप्टेस स्कैबियेई
आईसीडी-१० B86.
आईसीडी- 133.0
डिज़ीज़-डीबी 11841
मेडलाइन प्लस 000830
ईमेडिसिन derm/382  साँचा:eMedicine2 साँचा:eMedicine2
एम.ईएसएच D012532

खाज (स्कैबी)

खाज (अंग्रेज़ी:Scabies) एक प्रकार की खुजली होती है जो सरकोप्टस स्कैबीई नामक खुजली के कीटाणुओं से होते हैं। यह कीटाणु आठ पैर वाले परजीवी होते हैं। यह काफी छोटे होते हैं तथा त्वचा को खोदते रहते हैं जिससे तेज खुजली होती है। रात में यह खुजली और भी बढ़ जाती है। यह कीटाणु नंगे आंख से नहीं देखे जा सकते लेकिन आवर्धक कांच (मैगनिफाइंग ग्लास) या खुर्दबीन (माइक्रोस्कोप) से इन्हें देखा जा सकता है।

फैलाव

खाज के कीटाणु बड़े संवेदनशील होते हैं। यह संक्रमित व्यक्ति के शरीर में खराब से खराब परिस्थितियों में २४ से ३६ घंटे तक ही रह सकते हैं। यह कीटाणु व्यक्ति से व्यक्ति में फैलता है तथा यह एक त्वचा से दूसरे की त्वचा के किस्म पर निर्भर करता है। कुत्ते/बिल्लियों से इसके फैलने की आशंका बहुत ही कम है क्योंकि कुत्ते/बिल्लियों को जो संक्रमित करता है वह मनुष्य को संक्रमित करने वाले कीटाणुओं से भिन्न होते हैं।

लक्षण

खाज दो अंगुलियों के बीच में किनारे पर, कलाई पर या कोहनी के पीछे, ऊरु मूल (ग्रोइन) तथा घुटनों पर और नितंबों पर छोटे गुमड़ा (बंप) और फफोले लिए हुए होते हैं। खाज के आम लक्षण हैं - खुजली। जैसे- जैसे दिन गुजरते जाते हैं खुजली तेज होती जाती है।

उपचार

  • बिस्तर आदि को गरम पानी से धोएं ताकि कीटाणु साफ हो जाएं।
  • सही निदान और उपचार के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।
  • राात को सोने से पहलेे निहाार तेल लगा ले, इससे थोड़ी राहत मिलेगी।

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ