क्वथन नली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
क्वथन नली लगभग परखनली की तरह दिखती है।

क्वथन नली एक प्रकार का गर्म करने हेतु एक नली है। यह परखनली की तरह ही होता है, लेकिन उससे 50% अधिक बड़ा होता है। साथ ही इसमें अधिक ताप पर इसे गर्म भी किया जा सकता है। इसे मुख्यतः गर्म करने हेतु ही बनाया गया है। इसमें रासायनिक अभिक्रिया के दौरान तरल पदार्थ में विस्फोट भी हो जाता है। इसमें बुलबुले और गैस के निकलने हेतु पर्याप्त जगह नहीं होता है।[१]

उपयोग

इसका उपयोग परखनली जैसा ही होता है, लेकिन इसे बहुत ही उच्च तापमान पर गर्म किया जा सकता है। जबकि इसी तापमान में परखनली टूट या गल जाएगी। यह बोरोसिलिकेट नामक काँच से बना होता है। जिसके कारण ही यह इतने अधिक तापमान को सहन कर लेता है।

सन्दर्भ

  1. "Laboratory Glassware: Types of Laboratory Tube" स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है। ThomasNet.

बाहरी कड़ियाँ