प्रवेशद्वार:जैन धर्म/क्या आप जानते हैं?
imported>जैन द्वारा परिवर्तित ०६:४९, १७ जनवरी २०१६ का अवतरण
- ...कि जैन दर्शन के अनुसार सात तत्त्व होते हैं
- ... कि जैन धर्म में भगवान, अरिहन्त और सिद्ध हैं
- ... कि जैन मतानुसार भी अक्ष माला में 108 दाने रखने का विधान है, और यह विधान गुणों पर आधारित है?
- ... कि प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ के पिता नाभिराज थे
- ... कि कर्म बन्ध रोकने को संवर कहते हैं
- ... कि तत्त्वार्थसूत्र संस्कृत में लिखा गया प्रथम जैन ग्रन्थ हैं
- ... कि जैन मुनि २८ मूल गुणों का पालन करते हैं