शाकिब अल हसन
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
शाकिब अल हसन (जन्म :२४ मार्च १९८७) ,मगुरा ,खुलना ,बांग्लादेश। एक क्रिकेट खिलाड़ी है जो [१][२] बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। शाकिब एक हरफनमौला खिलाड़ी है जो बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी तथा गेंदबाजी करते हैं। [३] साथ ही ये बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चूके है। इंडियन प्रीमियर लीग में पहले ये कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे जबकि २०१८ इंडियन प्रीमियर लीग में इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में खरीद लिया था।। साथ ही [४] ये वर्तमान में ऑल-राउन्डर खिलाड़ियों में शीर्ष पर है।