विभिन्न प्रकार के संतुलन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
तुला के दोनों पलड़ों का द्रव्यमान समान हो, तथा दोनो पलड़े अवलम्ब से समान दूरी पर टंगे हों तो वह संतुलित कहलाता है।

संतुलन शब्द का प्रयोग अनेकोंक्षेत्रों में होता है। यहाँ पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रयुक्त 'संतुलन' (तथा 'साम्य' एवं 'साम्यावस्था') की सूची दी गई है-

भौतिकी

  • तापीय साम्य (Thermal equilibrium), वह अवस्था जब कोई वस्तु अपने आसपास के वातावरण से न ऊष्मा लेती है न उसको ऊष्मा देती है, अर्थात् वे समान ताप पर होती हैं।

जीवविज्ञान

अर्थशास्त्र

साम्य मूल्य (Equilibrium price), वह मूल्य जिस पर आपूर्ति की मात्रा, मांग की मात्रा के बराबर हो जाती है।

रसायन विज्ञान

  • रासायनिक साम्य (Chemical equilibrium) - वह अवस्था जब अभिकारकों और उत्पादों की सांद्रता समय के साथ अपरिवर्तित बनी रहती है।
  • उष्मागतिक साम्य (Thermodynamic equilibrium) - किसी ऊष्मागतिकीय निकाय की वह अवस्था जिसमें वह तापीय, यांत्रिक तथा रासायनिक साम्य की अवस्था में आ जाय।

खेल सिद्धान्त

अन्य