राधा कुमुद मुखर्जी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
राधाकुमुद मुखर्जी (१८८४ - १९६४) भारतीय इतिहासकार तथा प्रसिद्ध राष्ट्रवादी थे। वे समाजशास्त्री राधाकमल मुखर्जी के भाई थे। भारत सरकार ने उन्हें सन १९५७ में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। हिन्दू सिविलाइजेशन उनकी प्रमुख पुस्तक है। इसका हिंदी अनुवाद वासुदेवशरण अग्रवाल ने हिन्दू सभ्यता शीर्षक से किया।