राजपूत वंशों एवं राज्यों की सूची

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

भारतीय इतिहास के मध्यकाल एवं उसके पश्चात अंग्रेजी उपनिवेश काल में राजपूतों के विभिन्न वंशों ने शासन किया। भारतीय इतिहास में 'राजपूत' उन अनेक शासकों को कहा गया है जिन्होने मुगलों से लोहा लिया। प्रमुख इतिहासकार गोरीशंकर ओझा ने राजपूतों की आपसी फुट को देखकर यह लिखा की राजपूत वे बहादुर योद्धा हैं जो आपस मे न लड़े तो पूरे विश्व को जीत सकते हैं। साँचा:sfnसाँचा:sfn

राजपूत राज्य एवं कबीले

राजपूतों ने उत्तरी भारत पर कई शताब्दियों तक राज किया। उन्होने अनेकों राजमहल बनवाए। यह चित्र सिटी पैलेस, जयपुर के अन्दर स्थित "चन्द्रमहल" का है जिसे कछवाहा राजपूतों ने बनवाया था।

नीचे भारतीय उपमहाद्वीप की कुछ राजपूत वंशों के नाम और उनका प्राप्ति-क्षेत्र दिया गया है।

साँचा:asbox

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

साँचा:reflist

सम्बन्धित पुस्तकें