महक चहल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
महक चहल
Mahek chahal super fight league event.jpg
महक चहल
जन्म ओस्लो, नॉर्वे
व्यवसाय अभिनेत्री
कार्यकाल 2002−वर्तमान
वेबसाइट
www.MahekChahal.com

महक चहल एक भारतीय नोर्वेयाई बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। यह अब तक कई हिन्दी, तेलुगू, बंगाली, पंजाबी और नोर्वेयाई आदि भाषाओं में बनी फ़िल्मों में कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा कई धारावाहिकों में भी कार्य किया है। यह सबसे पहले सीआईडी नामक धारावाहिक में दिखीं जिसमें यह वांटेड फ़िल्म के प्रचार के लिए आईं थी। इसके पश्चात यह बिग बॉस के ५वें संस्करण में भी गईं और ८वे संस्करण में एक दावेदार के रूप में प्रवेश किया।

फिल्में

वर्ष फ़िल्म पात्र भाषा
2002 नीथों शालिनी तेलुगू
2003 नई पड़ोसन पूजा ल्येंगर हिन्दी
2004 चमेली गाना में हिन्दी
2005 अंजान मेनेका हिन्दी
2006 दिल अपना पंजाबी लिसा कौर पंजाबी
2007 छोड़ों ना यार गाना में हिन्दी
2009 जय वीरू गाना में हिन्दी
2009 वांटेड शाइना हिन्दी
2009 मैं और मिसेज खन्ना टिया रोबर्ट्स हिन्दी
2009 मरेगा साला पुजा हिन्दी
2010 मुंबई कटिंग अज्ञात हिन्दी
2010 केडी गाना में तेलुगू
2011 यमला पगला दीवाना गाना में "चमकी मस्त जवानी" हिन्दी
2012 बिक्रम सिंघा गाना में बंगाली
2013 जट्ट एयरवेज़ गाना में पंजाबी

धारावाहिक

वर्ष धारावाहिक पात्र भाषा
2009 सीआईडी वांटेड के प्रचार हेतु हिन्दी
2011 बिग बॉस स्वयं हिन्दी
2011 फ्रीस्टेट स्वयं नोर्वेयाई भाषा
2012 कहानी कॉमेडी सर्कस की स्वयं हिन्दी
2014 बिग बॉस स्वयं हिन्दी

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ