बिग बॉस 4

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

बिग बॉस 4 भारतीय वास्तविक कार्यक्रम है, जो बिग बॉस का चौथा संस्करण है। इसका प्रसारण 3 अक्टूबर 2010 से कलर्स पर शुरू हुआ। यह इसके पिछले तीन संस्करणों में सबसे अधिक समय तक चला और 8 जनवरी 2011 को समाप्त हुआ। इसके प्रस्तोता सलमान खान थे।[१][२]

इसमें कुल 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जो मुंबई के पूर्व में 100 किलोमीटर दूर एक घर में रह रहे थे। यह कुल 96 दिन तक घर में कुल 32 कैमरे के देख रेख में थे।[३] इसमें से अश्मित पटेल, डॉली बिंद्रा, श्वेता तिवारी और द ग्रेट खली ही अंतिम तक पहुँच पाये। इसमें श्वेता तिवारी विजेता चुनी गई और उन्हें इनाम में ₹1 करोड़ रुपये मिले। उनके साथ द ग्रेट खली दूसरे स्थान पर रहे।[४][५]

प्रतिभागी

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ