भूधा का बास

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
साँचा:if empty
ग्राम
साँचा:location map
देशसाँचा:flag
राज्यराजस्थान
जिलासीकर
शासन
 • सभापंचायत
 • सरपंचराजेन्द्र प्रसाद[१]
 • घनत्वसाँचा:infobox settlement/densdisp
भाषा
 • राजकीयहिन्दी
 • मातृमारवाड़ी
समय मण्डलआइएसटी (यूटीसी+५:३०)
पिन३३२ ३१६[२]
टेलीफोन कोड91-1573
वाहन पंजीकरणआरजे-23
निकटतम कस्बानवलगढ
नवलगढ से दूरीसाँचा:convert (भूमि)
सीकर से दूरीसाँचा:convert (भूमि)
झुन्झुनू से दूरीसाँचा:convert (भूमि)
लक्ष्मणगढ़ से दूरीसाँचा:convert (भूमि)
ग्रीष्मकालीन औसत तापमान46-48 °C
शीतकालीन औसत तापमान0-1 °C

साँचा:template otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main otherसाँचा:main other

भूधा का बास भारतीय राज्य राजस्थान के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील का एक गाँव है। भूधा का बास गांव बिड़ोदी बड़ी गांव से टूट क़ऱ बना है तथा यह जिला सीकर जिले के उत्तर पूर्व की ओर स्थित है। यह गाँव लक्ष्मणगढ़ से 22-किलोमीटर (14 मील) पूर्व में तथा नवलगढ़ से 4-किलोमीटर (2.5 मील) पश्चिम में स्थित है। इसकी सीमा बिड़ोदी बड़ी गाँव से लगती है।

इतिहास

यह गांव नया नहीं है, लेकिन 2008 तक यह मालियो की ढाँणी के नाम में जाना जाता है और यह गांव बिड़ोदी बड़ी का एक अभिन्न अंग था किन्तु वर्ष 2008 में यह सीकर जिले क़े जिला कलेक्टर द्वारा एक राजस्व गांव घोषित किया गया तथा इसक़ा ऩया नाम भूधा का बास अस्तित्व में आया इसक़े बाद में इसक़ा नाम सरकारी दस्तावोजो में भी जोड़ा दिया गया है।[३]

ग्राम सरकार

ग्राम बिड़ोदी बड़ी पंचायत में आता है जिसकी वर्तमान सरपंच राजेन्द्र प्रसाद है।

जलवायु

गांव क़े एक खेत मे गेहूं क़ी फसल

गाँव गर्मीयों में बहुत गर्म, अल्प बारिस, ठण्डा सर्दियों का मौसम और बारीस के दिनों को छोड़कर सामान्यतः शुष्क हवा रहती है। औसत उच्चतम व निम्नतम तापमान क्रमशः २८-३० और १५-१६ डिग्री सेल्सियस रहते हैं।

परिवहन

ग्राम नवलगढ से डामर सड़क से जुड़ा हुआ है।

धर्म

गांव का सभी लोग हिंदू है तथा हिंदू धर्म के अनुष्ठानों का पालन करते हैं। इसक़े अलावा गांव की पूरी आबादी कम्मा गोत्र क़ी है जो क़ी माली जाति के अंतर्गत आती है।

सन्दर्भ

  1. चुण लिए गांवों के मुखिया स्क्रिप्ट त्रुटि: "webarchive" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।, राजस्थान पत्रिका, २० जनवरी २०१५
  2. साँचा:cite web
  3. साँचा:cite web

बाहरी कड़ियाँ