बहादुर शाह, गुजरात

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

बहादुर शाह गुजरात का सुल्तान था। वह मुजफ्फरशाह का पुत्र था। इसने १५२६-१५३५ और फ़िर दोबारा १५३६-१५३७ तक गुजरात सल्तनत पर राज्य किया। बहादुर शाह ने चितोड़ पर आक्रमक कर उसे जीत लिया था। फ़िर उसने मालवा पर आक्रमण कर उसे भी जीत लिया । ऐसा माना जाता है की उसी के समय में पोर्तुगीजो ने दीव पर कब्जा कर लिया था । और माना जाता है की पोर्तुगीजो ने ही उसकी हत्या की थी ॥



साँचा:asbox