पराहेड़ा शिव मंदिर
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
पराहेड़ा शिव मंदिर जो राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की गड़ी तहसील के प्रतापुर कस्बे में स्थित है ' यह बांसवाड़ा से २५ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ' मंदिर अपनी प्राचीनता और ललित वास्तुकला के लिए सुप्रसिद्ध है ' यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भगवान शिव की पूजा करते है मंदिर के आगे नांदी की तस्वीर भी बनी हुई है '