परमब्रत चटर्जी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
परमब्रत चट्टोपाध्याय
পরমব্রত চট্টোপাধ্যায়
Parambrata Chatterjee photo.jpg
परमब्रत चट्टोपाध्याय
जन्म साँचा:birth date and age
कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
अन्य नाम बबन
शिक्षा प्राप्त की जादवपुर यूनिवर्सिटी, ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी
व्यवसाय अभिनेता, निर्माता
कार्यकाल 2002 – वर्तमान
गृह स्थान कोलकाता
माता-पिता सतीनाथ चटर्जी (पिता)
सुनेत्रा घटक चट्टोपाध्याय (मां)
संबंधी ऋत्विक घटक
(नाना) महाश्वेता देवी
(मौसी)

परमब्रत चट्टोपाध्याय (चटर्जी) एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं।[१] भारत के पश्चिम बंगाल में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। परमब्रत ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली टेलीविजन और फिल्मों से की थी। उन्होंने विद्या बालन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनीत कहानी (२०१२) से अपनी हिंदी करियर की शुरुआत की। उन्होंने भालो थेको (२००३) में भी काम किया, जो विद्या बालन की पहली फिल्म है।[२] उन्हें विश्व संगीत का बहुत अच्छा ज्ञान है और कुछ बंगाली फिल्मों जैसे चाया मानुष और सामंतारल के लिए गाने गाये है।

व्यक्तिगत जीवन

परमब्रत का जन्म कोलकाता, पश्चिम बंगाल में फिल्म आलोचक के घर हुआ था। वह सतीनाथ चटर्जी और सुनीता घटक के पुत्र हैं, जबकि इनके दादा आशीष चंद्र घटक और फिल्म निर्माता ऋत्विक घटक इनके नाना है और प्रसिद्ध बंगाली लेखक और कार्यकर्ता महाश्वेता देवी की मौसी हैं।[३]

सन्दर्भ

साँचा:asbox